'कुंभकरण की नींद सो रही सरकार', सब्जी मार्केट का वीडियो शेयर राहुल गांधी ने महंगाई पर घेरा

राहुल गांधी ने महंगाई पर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. राहुल ने लिखा कि बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है. राहुल ने जो वीडियो शेयर किया है वो एक सब्जी मंडी का है. राहुल सब्जीवाले से अलग-अलग सब्जियों की कीमत पूछ रहे हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. मंगलवार को उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सब्जी मंडी में सब्जीवाले से अलग-अलग सब्जियों के दाम पूछ रहे हैं. वीडियो के साथ राहुल गांधी ने लिखा, "लहसुन कभी 40 रुपये किलो था, आज 400 रुपये किलो है. बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है."

वीडियो में राहुल के साथ कुछ महिलाएं भी थीं. एक महिला ने कहा, "सोना सस्ता होगा, लेकिन लहसुन सस्ता नहीं होगा." इसके बाद एक और महिला ने बताया कि शलजम जो पहले 30-40 रुपये किलो मिलता था, अब 60 रुपये किलो मिल रहा है, और मटर 120 रुपये किलो हो गया है. यह सब्जी मंडी दिल्ली के गिरी नगर इलाके की है. राहुल गांधी ने महिलाओं से कहा कि महंगाई हर साल बढ़ रही है, जिससे उनका खर्च बढ़ रहा होगा. उन्होंने पूछा, "क्या जीएसटी से महंगाई और बढ़ी है?" इस पर महिलाओं ने कहा, "हां, बहुत बढ़ी है."

राहुल गांधी का वीडियो वायरल

राहुल गांधी का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर भी वायरल हो गया है. वह इस वीडियो के जरिए केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं, खासकर दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले. राहुल गांधी इन दिनों सरकार के खिलाफ सक्रिय मोड में हैं और विभिन्न मुद्दों पर आलोचना कर रहे हैं. 

राहुल गांधी ने लगाया आरोप

सोमवार को राहुल गांधी महाराष्ट्र के परभणी गए थे, जहां हाल ही में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति को नुकसान पहुंचाए जाने के बाद हिंसा हुई थी. राहुल गांधी ने इस हिंसा में गिरफ्तार होने के बाद न्यायिक हिरासत में मारे गए सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से भी मुलाकात की. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या इसलिए की गई, क्योंकि वह दलित थे और संविधान की रक्षा कर रहे थे. उनका यह भी कहना था कि पुलिस ने सोमनाथ सूर्यवंशी को मार डाला और यह एक हिरासत में मौत का मामला है.

calender
24 December 2024, 11:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो