'कई लोगों की जान गई, लेकिन कोई सबक नहीं सीखा', तमिलनाडु ट्रेन एक्सीडेंट पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना

Rahul Gandhi On Tamil Nadu Train Accident: बीती रात (11 अक्टूबर) तमिलनाडु में मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई. यह हादसा चेन्नई के पास हुआ. शनिवार (12 अक्टूबर) को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की आलोचना की और इसे बालासोर जैसी गंभीर घटना बताया.

Dimple Kumari
Dimple Kumari

Rahul Gandhi On Tamil Nadu Train Accident: बीती रात (11 अक्टूबर) तमिलनाडु में मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई. यह हादसा चेन्नई के पास हुआ. शनिवार (12 अक्टूबर) को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की आलोचना की और इसे बालासोर जैसी गंभीर घटना बताया.

राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि सरकार को कार्रवाई करने से पहले कितने परिवारों को दुख सहना पड़ेगा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मैसूर-दरभंगा रेल दुर्घटना बालासोर जैसी है - एक यात्री ट्रेन खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. कई दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान गई, लेकिन कोई सबक नहीं सीखा गया. जिम्मेदारी सबसे ऊपर से शुरू होनी चाहिए. इस सरकार के जागने से पहले कितने और परिवार बर्बाद होने चाहिए?

प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं के लिए न तो कोई जिम्मेदारी तय की जा रही है और न ही कोई कार्रवाई. अपने व्हाट्सएप चैनल पर उन्होंने लिखा, "देश में रेल दुर्घटनाएं इतनी आम हो गई हैं कि सरकार अब कोई जवाबदेही नहीं ले रही.

असुरक्षित ट्रेनों में यात्रा करने को मजबूर

साथ ही उन्होंने आगे कहा कि देश के करोड़ों लोग अपनी जान जोखिम में डालकर असुरक्षित ट्रेनों में यात्रा करने को मजबूर हैं, क्योंकि सरकार सुरक्षित रेल यात्रा की जिम्मेदारी से भाग रही है. प्रियंका ने सवाल किया कि एक बार फिर तमिलनाडु में मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस के साथ बालासोर जैसी घटना हुई है. यह सिलसिला कब रुकेगा? जिम्मेदारी कब तय होगी?

जांच के आदेश

शुक्रवार देर शाम तमिलनाडु के कवारैपेट्टई में खड़ी मालगाड़ी से टकराने के बाद बागमती एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, इस दुर्घटना में कोई जान की हानि नहीं हुई, लेकिन नौ लोग घायल हुए हैं. दक्षिण रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने शनिवार को बताया कि रेलवे ने इस दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

calender
12 October 2024, 04:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो