भीषण जाम, बैरिकेडिंग.. संभल नहीं जा पाएंगे राहुल गांधी! रोकने के लिए यूपी पुलिस अलर्ट

Rahul Gandhi Visit Sambhal Today: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी आज संभल जाने की तैयारी में है. उनका ये दौरा उस हिंसा में मारे गए लोगों से मिलने के लिए है, जो हाल ही में जामा मस्जिद में हुए सर्वे के दौरान हुई थी. हालांकि, उन्हें प्रशासन ने जाने की इजाजत नहीं दी है.

calender

Rahul Gandhi Visit Sambhal Today: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज संभल का दौरा करने वाले हैं, लेकिन प्रशासन ने उन्हें शहर में प्रवेश की इजाजत नहीं दी है. प्रशासन ने उनका रास्ता रोकने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की है. संभल के जिला अधिकारी ने पड़ोसी जिलों के जिलाधिकारियों को चिट्ठी लिखकर आग्रह किया है कि राहुल गांधी को उनके जिले की सीमाओं पर रोका जाए.इसके अलावा, दिल्ली से सटे गाजीपुर बॉर्डर पर भीषण जाम लगने की भी खबर है.

पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड की वजह से वहां ट्रैफिक जाम हो गया है. भारी पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. प्रशासन ने संभल के आसपास के चार जिलों  (बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर) को अलर्ट मोड पर रखा है. इन जिलों के अधिकारियों को आदेश दिया है कि राहुल गांधी और उनके साथ आने वाले नेताओं को अपने-अपने जिलों की सीमाओं पर रोकें.

राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट

राहुल गांधी के संभल दौरे के लिए पुलिस प्रशासन पहले ही सतर्क हो गया है. उन्होंने जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है और वाहनों तथा संदिग्ध व्यक्तियों की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के शहर में आने पर रोक है. इसी आदेश के तहत कांग्रेस नेताओं को भी रोक दिया गया था, लेकिन मंगलवार को कुछ कांग्रेस नेता संभल पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.

रोकने के लिए यूपी पुलिस अलर्ट

संभल के एसपी केके बिश्नोई ने भी राहुल गांधी से अपील की है कि वह अपना दौरा टाल दें, ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके. प्रशासन का कहना है कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हर कदम उठाया जा रहा है.पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी उपाय किए गए हैं, ताकि शांति बनी रहे.

सुबह 10 बजे संभल के लिए रवाना होंगे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय शर्मा ने राहुल गांधी के संभल आने की पुष्टि की और बताया कि पार्टी मुख्यालय से इसकी जानकारी मिली थी. राहुल गांधी का यह दौरा संवेदनशील मुद्दे पर है. वह हिंसा के पीड़ितों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देंगे. वहीं कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के संभल दौरे पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह प्रतिनिधिमंडल सुबह 10 बजे रवाना होगा. इस प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, प्रभारी अविनाश पांडे, मैं और यूपी के हमारे सांसद शामिल होंगे। हम सभी बुधवार को संभल पहुंचेंगे. First Updated : Wednesday, 04 December 2024