दिल्ली में गरमाए सियासी समर में राहुल गांधी की एंट्री! क्या केजरीवाल की बढ़ेगी टैंशन?

आगामी सोमवार को राहुल गांधी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में आएंगे. यहां वे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि, दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा, जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को सीलमपुर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने बताया कि राहुल गांधी देशभर के मुद्दों पर जनता की आवाज बनकर उभरे हैं. उन्होंने कहा कि जहां भी कोई महत्वपूर्ण मुद्दा उठता है, राहुल गांधी वहां पहुंचकर लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं. आगामी सोमवार को शाम 5:30 बजे राहुल गांधी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के सीलमपुर इलाके में 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' के नाम से एक रैली को संबोधित करेंगे.

8 फरवरी को होगी गिनती

इस रैली में बड़ी संख्या में लोग, कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे. दिल्ली में राहुल गांधी की यह पहली रैली होगी, जिसमें वह विधानसभा चुनाव के संदर्भ में अपनी पार्टी के अभियान को आगे बढ़ाएंगे. दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा, जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी.

इस बार के चुनाव में सिर्फ कांग्रेस और भाजपा ही नहीं, बल्कि अन्य छोटे दल भी मुकाबले में हैं, जो अरविंद केजरीवाल के लिए चुनौती बन सकते हैं. बहुजन समाज पार्टी (BSP) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) जैसी पार्टियां दिल्ली चुनाव में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं. BSP ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की योजना बनाई है, जबकि AIMIM 10 से अधिक मुस्लिम बहुल सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने जा रही है. इन दलों के प्रमुख नेता मायावती और असदुद्दीन ओवैसी भी चुनावी रैलियां करने की योजना बना रहे हैं.

बीएलपी (भारतीय लिबरल पार्टी) भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करने जा रही है. इस पार्टी का गठन हाल ही में अमेरिका में रहने वाले चिकित्सक मुनीश कुमार रायजादा और अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार रोधी आंदोलन से जुड़े अन्य लोगों ने किया है. रायजादा ने बताया कि वह और अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार रोधी आंदोलन का हिस्सा थे, लेकिन अब वह ‘आप’ को कड़ी टक्कर देने का निर्णय ले चुके हैं. रायजादा ने यह भी कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (एसीसी) का गठन सबसे पहली प्राथमिकता होगी.

मायावती की रैलियां आयोजित करने की योजना

इसके अलावा बसपा और एआईएमआईएम ने भी अपने-अपने दलों के लिए चुनावी रणनीतियां बनाई हैं. बसपा अपने दलित और वंचित समुदायों के बीच मजबूत आधार बनाने पर ध्यान दे रही है. पार्टी ने सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. मायावती की रैलियां आयोजित करने की योजना है. वहीं, एआईएमआईएम ने 10-12 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में भाजपा से सीधे मुकाबला करने की रणनीति बनाई है. एआईएमआईएम ने मुस्तफाबाद और ओखला से अपने दो प्रमुख उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिनमें से दोनों 2020 के दिल्ली दंगा मामलों में आरोपी रहे हैं.

महिला मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण

दिल्ली के विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है, क्योंकि दिल्ली में 46.2 प्रतिशत महिला मतदाता हैं. चुनावी वादों में विशेष रूप से महिलाओं के लिए मासिक वित्तीय सहायता योजनाओं का प्रस्ताव किया गया है. इन योजनाओं पर दिल्ली की महिला मतदाताओं की मिश्रित प्रतिक्रिया आई है. कुछ महिलाएं इसे एक सहायक कदम मानती हैं, जबकि कुछ का मानना है कि यह चुनावी वादा है. इससे बड़े मुद्दों का समाधान नहीं होगा. 

calender
11 January 2025, 05:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो