राहुल गांधी अब 2024 में लोकसभा लड़ पाएंगे चुनाव, क्या बहाल होगी संसद की सदस्यता?

मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर फिलहाल रोक लगा दी है, कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि उनकी दो साल की सजा पर फिलहाल रोक रहेगी. 

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर फिलहाल रोक लगा दी है, कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि उनकी दो साल की सजा पर रोक रहेगी. 

इस खबर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ही नहीं बल्कि सभी विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधनों के लिए एक राहत भरी है, दरअसल, जनप्रतिनिधि कानून के तहत राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी सांसदी रद्द हो गई थी. अब सुप्रीम कोर्ट से सजा पर रोक के बाद राहुल की सांसदी बहाल हो जाएगी. साथ ही वह संसद के मानसून सत्र में हिस्सा भी ले सकते हैं, 

राहुल गांधी को सूरत की अदालत ने दो साल की सजा सुनाई थी, सजा मिलने के बाद उन्हे लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिय गया था. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अब राहुल गांधी की सांसदी बहाल हो जाएगी, साथ ही अदालत के फैसले से ये भी साफ हो गया है कि राहुल अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव भी लड़ सकेंगे. इस खबर से कांग्रेसियों में खुशी की लहर छाई हुई है, कांगेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आज खुशी का दिन है. 

calender
04 August 2023, 03:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो