Rahul Gandhi: 25 अगस्त तक लद्दाख में रहेंगे राहुल गांधी, पैंगोंग लेक पर राजीव गांधी को देंगे श्रद्धांजलि

Rahul Gandhi: गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर लद्दाख गए राहुल गांधी के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है. अब राहुल गांधी 25 अगस्त तक लद्दाख में रहेंगे. वे 20 अगस्त को पैंगोंग लेक पर अपने पिता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देंगे.

Manoj Aarya
Manoj Aarya

हाइलाइट

  • दो दिवसीय दौरे पर लद्दाख पहुंचे थे राहुल गांधी
  • पैंगोंग लेक पर पिता राजीव गांधी को देंगे श्रद्धांजली
  • चुनाव की तैयारी से जुड़े मीटिंग में होंगे शामिल

Rahul Gandhi: गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर लद्दाख गए राहुल गांधी के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है. अब राहुल गांधी 25 अगस्त तक लद्दाख में ही रहेंगे. वे 20 अगस्त को पैंगोंग लेक पर अपने पिता राजीव गांधी (Rajeev Gandhi) को श्रद्धांजलि देंगे. बता दें कि 20 अगस्त,1944 को पूर्व प्रधानमंत्री और राहुल के पिता राजीव गांधी का जन्म हुआ था. जिसे कांग्रेस (Congress) पार्टी सद्भावना दिवस के रूप में मनाती है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है कि, कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी कारगिल मेमोरियल ( Kargil Memorial) में युवाओं से मुलाकात कर उनसे चर्चा करेंगे. इसके साथ ही लेह में आयोजित एक फुटबॉल मैच में भी शामिल होंगें.

केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार लद्दाख पहुंचे राहुल गांधी

गुरुवार को दौरे की शुरुआत में राहुल गांधी लद्दाख पहुंचे थे, जहां कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद राहुल पहली बार लद्दाख पहुंचे हैं. दौरे से पहले मिली जानकारी में कहा गया था कि उनका लद्दाख दौरा सिर्फ दो दिन का होगा, जिसे अब बढ़ा दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक राहुल लद्दाख में बाइक ट्रिप भी करेंगे.

चुनाव की तैयारी से जुड़े मीटिंग में होंगे शामिल

अगल महीने कारगिल में हिल काउंसिल के चुनाव होने वाले हैं. कारगिल हिल काउंसिल चुनाव में कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के साथ गठबंधन किया है. इन चुनावों की तैयारी से जुड़ी मीटिंग में भी राहुल गांधी शामिल होंगे.

'नेहरू जी की पहचान उनके कर्म हैं, उनका नाम नहीं'

14 अगस्त को केंद्र सरकार ने दिल्ली स्थित नेहरू मेमोरियल का नाम बदलकर प्रधानमंत्री म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (PMML) कर दिया. गुरुवार को इस मामले पर बोलते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- नेहरू जी की पहचान उनके कर्म हैं, उनका नाम नहीं.

केंद्र सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था- जिनका अपना इतिहास नहीं है, वे दूसरों के इतिहास को मिटाने पर उतारू हैं. यह प्रयास आधुनिक भारत के निर्माता जवाहर लाल नेहरू के व्यक्तित्व को छोटा नहीं कर सकता.   

calender
18 August 2023, 06:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो