Rahul Gandhi In Ladakh: 'लद्दाख में लोग खुश नहीं', राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद बोले राहुल

Rahul Gandhi In Ladakh: राहुल गांधी अपने लद्दाख दौरे पर हैं. राहुल ने लद्दाख में अपने पिया राजीव गांदी को श्रद्धांजलि दी. जहां पर उन्होनें लद्दाख को लेकर कई बातें कहीं.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • भारत जोड़ो यात्रा दौरान ही आना चाहते थे लद्दाख- राहुल
  • चीन की सेना इलाके में घुसी- राहुल

Rahul Gandhi In Ladakh: आज राजीव गांधी की जयंती है. सारा देश पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद कर रहा है. देशभर में लोग उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं. आज सुबह ही राहुल ने अपने पिता को लद्दाख में श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही दिल्ली में सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने वीर भूमि पर जाकर राजीव गांधी श्रद्धांजलि को दी. पूर्व प्रधानमंत्री को कई बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. 

राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि 

राहुल गांधी ने लेद्दाख में पैंगोंग त्सो के तट पर ही अपने पिता को श्रद्धांजलि दी. इस झील पर राजीव गांधी की तस्वीरें लगाई गई हैं. जहां पर सब लोगों ने उनको श्रद्धांजलि दी. पिता के लिए राहुल ने एक भावुक पोस्ट भी किया. जिसमें उन्होने लिखा कि ''पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं. आपके निशान मेरा रास्ता हैं - हर हिंदुस्तानी के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं, भारत मां की आवाज़ सुन रहा हूं.''

'लद्दाख में लोग खुश नहीं'


राहुल गांधी ने मीडिया एजेंसी से बात करते हुए अपने लद्दाख दौरे के बारे में बात की. जिसमें उन्होने बताया कि लद्दाख में क्या हो रहा है. राहुल ने कहा कि ''लद्दाख के लोगों की बहुत सारी शिकायतें हैं, यहां के लोग उससे खुश नहीं हैं जो उन्हें दिया गया है, वे प्रतिनिधित्व चाहते हैं और बेरोजगारी की परेशानी है, लोग कह रहे हैं कि राज्य को नौकरशाही से नहीं बल्कि जनता की आवाज़ से चलना चाहिए.''

चीन की सेना इलाके में घुसी- राहुल

राहुल ने चीन पर कहा कि ''यहां चिंता की बात यह है कि चीन ने जमीन छीन ली है, लोगों का कहना है कि चीन की सेना इलाके में घुस आई है और उनकी चरागाह जमीन छीन ली गई है, लेकिन PM मोदी ने कहा कि एक इंच भी जमीन नहीं छीनी गई, लेकिन ये सच नहीं है, आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं.''

भारत जोड़ो यात्रा के वक्त ही आना चाहते थे लद्दाख- राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि वो लद्दाख अपनी भारत जोड़ो यात्रा दौरान ही आना चाहते थे, लेकिन कुछ वजह थीं जिसकी वजह से हम आ नहीं पाए. उन्होने चीनियों की  घुसपैठ को लेकर कहा कि यहां के सब लोग कह रहे हैं कि चीन की सेना घुस आई है, लेकिन पीएम कहते हैं कि यहां सेना नहीं घुसी है और ये सच नहीं है. आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं वो यही कहेगा कि चीनी सेना घुसी है.''

calender
20 August 2023, 09:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो