'नरेंद्र मोदी पूरी तरह से असहाय', राहुल ने किस मामले में पीएम पर साधा निशाना?
Rahul On Paper Leak: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज होने वाली NEET-PG परीक्षा स्थगित किए जाने के बाद राहुल गांधी ने केंद्र और पीएम मोदी पर हमला बोला. राहुल ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि ''PM पेपर लीक रैकेट और शिक्षा माफिया के सामने पूरी तरह से असहाय हैं.''
Rahul On Paper Leak: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को NEET-PG 2024 परीक्षा स्थगित करने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेपर लीक रैकेट और शिक्षा माफिया के सामने कुछ नहीं कर सकते हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी सरकार छात्रों के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "अब NEET पीजी भी स्थगित कर दिया गया है! यह नरेंद्र मोदी के शासन में बर्बाद शिक्षा प्रणाली का एक और दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है."
राहुल ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार को ''अक्षम'' बताया, साथ ही उन्होंने कहा कि ''"अब यह स्पष्ट है, हर समय चुपचाप तमाशा देखने वाले मोदी पेपर लीक रैकेट और शिक्षा माफिया के सामने पूरी तरह से असहाय हैं. नरेंद्र मोदी की अक्षम सरकार छात्रों के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है. हमें इसे बचाना होगा, इससे देश का भविष्य बनेगा.''
अब NEET PG भी स्थगित!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 22, 2024
यह नरेंद्र मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था का एक और दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है।
भाजपा राज में छात्र अपना करियर बनाने के लिए ‘पढ़ाई’ नहीं, अपना भविष्य बचाने के लिए सरकार से ‘लड़ाई’ लड़ने को मजबूर है।
अब यह स्पष्ट है - हर बार चुप-चाप तमाशा…
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (एनईईटी पीजी) परीक्षा स्थगित कर दी. मंत्रालय ने कहा कि परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए), जो मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए जिम्मेदार है, उसको परीक्षा के संचालन में कथित अनियमितताओं को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. परीक्षा प्रक्रिया में सुधार का सुझाव देने के लिए केंद्र द्वारा एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है. सात सदस्यीय पैनल की अध्यक्षता पूर्व इसरो प्रमुख के राधाकृष्णन करेंगे.
इसके साथ ही केंद्र ने एनटीए महानिदेशक सुबोध सिंह को भी हटा दिया और एनईईटी-यूजी में अनियमितताओं की जांच सीबीआई को सौंप दी है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसमें कई बड़े फैसले लिए जा चुके हैं.