राहुल गांधी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो ट्रक में सफर करते नजर आ रहे हैं.. ये वीडियो सोमवार रात का बताया जा रहा है. कर्नाटक फतह कर चुके कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली से शिमला के लिए निकले थे लेकिन रास्ते में उन्होंने अंबाला में ट्रक की सवारी की. राहुल ट्रक से अंबाला से चंडीगढ़ तक गए. इस दौरान राहुल ने ट्रक ड्राइवरों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी. इससे पहले राहुल गांधी यूनिवर्सिटी के छात्रों से, खिलाड़ियों से , सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे युवाओं से , किसानों से ,

कभी पुरानी दिल्ली की गलियों में गोलगप्पे खाते तो कभी बंगलोर में डिलीवरी बॉयज के साथ डोसे का मज़ा उठाते राहुल गांधी कई बार स्पॉट किये गए. और शायद इसी राजनीतिक स्टंट ने उन्हें कर्नाटक चुनावों में जीत हासिल करने में मदद की. अक्टूबर 2024 या उससे पहले ही हरियाणा में अगले साल चुनाव होने वाले है तो राहुल गांधी यहा से कैसे पीछे हट सकते थे. राहुल हरियाणा पहुंचे और वहां से उनकी कुछ तस्वारें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. जिनकों वहां की जनता भी अब खूब प्यार दे रही है. तो क्या राहुल का ये राजनीतिक स्टंट हरियाणा के चुनावों में कांग्रेस को जीत दिला सकता है?सब इस रिपोर्ट में जानेंगे 

बेंगलुरू में डिलीवरी एक्जीक्यूटिव के साथ सवारी करने के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हाल ही में हरियाणा के अंबाला में ट्रक ड्राइवरों के साथ सवारी करते देखा गया था. ट्रक ड्राइवरों के साथ सवार कांग्रेस नेता की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने भी वीडियो ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने कहा कि ट्रक ड्राइवर्स की समस्याओं को जानने के लिए उनके बीच पहुंच जाना और उनसे बात करना ये सिर्फ राहुल गांधी ही कर सकते हैं. राहुल गांधी दिल्ली से ट्रक पर सवार होकर दिल्ली से शिमला के लिए निकले थे. रास्ते में उन्होंने अंबाला से चंडीगढ़ तक ट्रक में यात्रा की. कांग्रेस के तमाम नेताओं ने इसका वीडियो शेयर कर राहुल गांधी की तारीफ की है. बताया जा रहा है कि वीडियो सोमवार रात का है. कांग्रेस के मुताबिक, उन्होंने अपनी इस यात्रा में ड्राइवरों के मुद्दों और उनकी समस्याओं को भी समझने की कोशिश की.कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी इसका वीडियो शेयर किया है. उन्होंने बस में आम नागरिकों से और आधी रात को ट्रक के ड्राइवर से मुलाकात के पीछे का कारण बताया है. उन्होंने कहा कि वो इस देश लोगों की बात सुनना चाहते हैं, उनकी चुनौतियों और परेशानियों को समझना चाहते हैं. उनको ऐसा करते देख एक विश्वास सा झलकता है. कोई तो है जो लोगों के साथ खड़ा है. कोई तो है जो उनके बेहतर कल के लिए किसी भी तरह की क़ुर्बानी देने को तैयार है. कोई तो है जो नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा है. 

राहुल गांधी लगातार देश के छोटे तबके के लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इससे पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भी उन्होंने बेंगलुरु में एक डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर की सवारी की थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. 
 

डिलीवरी पार्टनरों को लेकर चर्चा में आ चुके हैं. कांग्रेस इसे नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान के नाम से प्रस्तुत कर रही है आपकी क्या राय है..