'राहुल बोले - केजरीवाल के वादे भी मोदी जैसे, फर्क सिर्फ नाम का!'

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के पहले कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर सीधा निशाना साधा है। राहुल गांधी ने केजरीवाल की तुलना मोदी से करते हुए कहा कि दोनों नेता सिर्फ झूठे वादे करते हैं। वहीं, केजरीवाल ने राहुल के बयानों पर पलटवार करते हुए इसे 'कांग्रेस बचाने की लड़ाई' बताया। जानिए कैसे चुनाव से पहले दोनों पार्टियों के बीच बढ़ी सियासी तल्खी।

Aprajita
Edited By: Aprajita

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को अरविंद केजरीवाल पर खुलकर हमला करने का निर्देश दिया है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस अब केजरीवाल सरकार की "नाकामियों" को जोर-शोर से उजागर करेगी।

राहुल गांधी ने केजरीवाल की तुलना मोदी से की

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "केजरीवाल जी ने दिल्ली को पेरिस बनाने, भ्रष्टाचार मिटाने और प्रदूषण खत्म करने का वादा किया था। लेकिन आज हालात ये हैं कि प्रदूषण चरम पर है, लोग बीमार हो रहे हैं, और झूठे वादों के सिवाय कुछ नहीं हुआ। केजरीवाल और मोदी जी दोनों में कोई फर्क नहीं है। दोनों प्रचार और झूठे वादों पर चलते हैं।"

जातिगत जनगणना पर भी साधा निशाना

राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे पर चुप रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों नेताओं को पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों की भागीदारी से कोई लेना-देना नहीं है।

केजरीवाल का पलटवार

राहुल गांधी के बयानों पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'आज राहुल गांधी जी दिल्ली आए और उन्होंने मुझे बहुत गालियाँ दीं। पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है।' कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने 7 महीने पहले लोकसभा चुनाव में साथ मिलकर 'इंडिया गठबंधन' के तहत चुनाव लड़ा था। लेकिन हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद दोनों पार्टियों के रास्ते अलग हो गए। अब दिल्ली में दोनों दल आमने-सामने हैं।

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का मिशन

कांग्रेस इस बार चुनाव को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली में अपनी खोई जमीन वापस पाने की कोशिश में है। राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि पार्टी के नेता केजरीवाल सरकार की कथित विफलताओं को उजागर करेंगे और जनता को कांग्रेस का मजबूत विकल्प पेश करेंगे। दिल्ली चुनाव में ये राजनीतिक बयानबाजी कितनी कारगर होगी, यह तो वक्त बताएगा। लेकिन फिलहाल, दोनों पार्टियों के बीच बढ़ते हमलों ने सियासी माहौल को और गरमा दिया है।

calender
14 January 2025, 05:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो