Rahul Gandhi on Adani: राहुल ने पीएम पर साधा निशाना, 'प्रधानमंत्री मोदी हैं, पवार नहीं', अडानी ग्रुप पर भी लगाए गंभीर आरोप
Rahul Gandhi on Adani: राहुल गांधी कई बार अडानी ग्रुप पर आरोप लगा चुके हैं. एक बार फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अडानी ग्रुप पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस बार चोरी जनता की जेब से हो रही है.
Rahul Gandhi on Adani: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर अडानी ग्रुप पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें राहुल ने पत्रकारों को 'अडानी और कोयले की कीमतों में रहस्यमयी बढ़ोतरी' पर एक मीडिया रिपोर्ट भी दिखाई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए अडानी ग्रुप पर कोयला आयात में अधिक बिलिंग करने और बिजली दरों में लोगों से 12,000 करोड़ रुपये लूटने का आरोप लगाया.
जनता की जेब से चोरी- राहुल गांधी
अडानी मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि 'इस बार चोरी जनता की जेब से हो रही है. जब आप स्विच का बटन दबाते हैं तो पैसा अडानी की जेब में चला जाता है. अलग-अलग देशों में पूछताछ हो रही है. लोग सवाल पूछ रहे हैं लेकिन भारत में कुछ नहीं किया जा रहा है.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "पहले हमने 20 हजार करोड़ की बात की थी और सवाल पूछा था कि पैसा किसका है और कहां से आया है। अब पता चलता है कि 20 हजार करोड़ का आंकड़ा गलत था उसमें 12 हजार करोड़ और जुड़ गए हैं और कुल आंकड़ा 32 हजार करोड़ हो गया है। अडानी इंडोनेशिया… pic.twitter.com/kkCxh5pn7O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2023
कोयला भारत पहुंचते ही उसकी कीमत दोगुनी हो जाती है- राहुल गांधी
राहुल ने आगे कहा कि अडानी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते हैं और जब तक कोयला भारत पहुंचता है, इसकी कीमत दोगुनी हो जाती है. हमारी बिजली की कीमतें बढ़ रही हैं. वह (अडानी) गरीब लोगों से पैसे लेते हैं, यह तो सरासर चोरी है.
शरद पवार भारत के पीएम नहीं हैं, मोदी जी हैं- राहुल
जब राहुल से पूछा गया कि 'अडानी मुद्दे पर भारतीय गठबंधन के एकजुट होने के बावजूद वह शरद पवार की अडानी से मुलाकात पर सवाल क्यों नहीं उठा रहे हैं, तो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि 'मैंने शरद पवार से नहीं पूछा, वह भारत के प्रधानमंत्री नहीं हैं. शरद पवार अडानी की रक्षा नहीं कर रहे हैं, नरेंद्र मोदी कर रहे हैं और इसीलिए मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से यह सवाल पूछा. अगर शरद पवार भारत के पीएम होते और अडानी को बचा रहे होते तो मैं ये सवाल शरद पवार से भी पूछ रहा होता.
कांग्रेस सत्ता में आई तो होगी जांच?
राहुल गांधी से जब पूछा गया कि क्या कांग्रेस सत्ता में आने पर अडानी मामले पर जांच शुरू करेगी? इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा, 'हां, क्यों नहीं.'