बंगाल और झारखंड में 17 ठिकानों में छापेमारी

Raid: झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर बुधवार को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण के तहत 38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा. बता दें कि एजेंसी द्वारा दर्ज प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) जून में रांची में बरियातु पुलिस स्टेशन में दर्ज झारखंड पुलिस की एक प्राथमिकी पर आधारित है.

JBT Desk
JBT Desk

Raid: विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग से एक दिन पहले, देश के कई स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी चल रही है। यह कार्रवाई बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में की जा रही है, जिसमें कथित तौर पर कुछ लोग अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रहे थे और वोटिंग प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे.

ED की टीम ने विभिन्न स्थानों पर कई संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की है और अहम दस्तावेज व सामान बरामद किए हैं। चुनावी माहौल में इस कार्रवाई से राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है. अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में और जांच की जा रही है और चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो