Raigarh Landslide: महाराष्ट्र के रायगढ़ में भूस्खलन की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी

Raigarh Landslide: महाराष्ट्र के रायगढ़ में पूरा गांव ही लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया है. एनडीआरएफ की 4 टीमें मौके पर राहत बचाव में जुटी हैं. मलबे से 5 शव निकाले गए हैं और 75 से अधिक लोगों को सुरक्षित बचाया गया है. मौके पर अभी भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

Tahir Kamran
Edited By: Tahir Kamran

हाइलाइट

  • महाराष्ट्र के रायगढ़ में भूस्खलन की चपेट में आया गांव
  • हादसे में अब तक 5 लोगों की हो चुकी है मौत
  • एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन द्वारा रेस्क्यू जारी

Raigarh Landslide: महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक पूरा गांव ही लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया है. घटनास्थल पर एनडीआरएफ (NDRF) की 4 टीमें स्थानीय प्रशासन के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं. खबर लिखे जाने तक मलबे से 5 शवों कि मिलने की जानकारी है. जबकि 75 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. भूस्खलन की इस घटना में अभी और भी लोगों की दबे होने की अशंका है.

भूस्खलन की मिट्टी में 17 घरों की दबने की आशंका

महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के  मुताबिक, मलबे से अब तक 5 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 75 लोगों को बचाया गया है. बता दें कि रायगढ़ जिले के खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में देर रात भारी भूस्खलन हुआ है. पहाड़ की मिट्टी भर-भराकर गांव में आ गिरी. लैंडस्लाइड की मिट्टी में 17 घरों के दबने की आशंका है. यह आदिवासियों का गांव है. 

गृहमंत्री अमित शाह ने दुख व्यक्त किया 

गृहमंत्री अमित शाह ने आधी रात को हुए इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से फोन पर बात करके स्थिति की जानकारी ली है.  NDRF की 4 टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और स्थानीय प्रशासन के साथ बचाव कार्यों में जुटी हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को वहां से निकालना व घायलों को तुरंत उपचार देना प्राथमिकता है. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौजूद है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का दौरा किया और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया.

पहाड़ की मिट्टी खिसकने से चपेट में आया पूरा गांव

जानकारी के मुताबिक, गांव में करीब 200 से ढाई सौ लोग थे. 50 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. पहाड़ की मिट्टी खिसकने से पूरा गांव लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया. कुछ लोग खुद ही बाहर आ गए थे. इसलिए यह कहना मुश्किल है कि घटना के वक्त वहां कितने लोग मौजूद थे. 

calender
20 July 2023, 10:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो