बालासोर हादसे के तीन दिन बाद सुचारू हुई रेल सेवा
odisha Train Accident: उड़ीसा के बालासोर रेल हादसे को आज तीन दिन हो गए हैं, दुर्घटना की वजह से क्षतिग्रस्त हुई पटरियों को अब पूरी तरह से ठीक कर दिया गया है। आज से ट्रेनों की आवागमन शुरु हो गई है।
odisha Train Accident: ओडिशा में भयानक रेल हादसे में अप-डाउन की पटरियां बुरी तरह डैमेज हो गई थी, हालांकि रेलवे ने तेजी के साथ काम करते हुए सभी पटरियों की मरम्मत करवा दी है। हादसे में डैमेज हुई पटरियों को ठीक करने के बाद से वही ट्रेनों की आवागमन शुरु कर दी गई है। हादसे के तीन दिन बाद ट्रेन उस रास्ते से गुजरी है।
शुरु हुई ट्रेन का आवागमन-
बालासोर ट्रेन दुर्घटना के 3 दिन बाद ट्रेन का संचालन पुन शुरु कर दिया है। दुर्घटना में बहनागा स्टेशन के पास के रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसे रेलवे कर्मचारियों ने दिन-रात मेहनत करके ठीक कर दिया है। पहले रेलवे आवागमन लाइन ट्रैक को ठीक किया गया उसके बाद ओवरहेड इलेक्ट्रिक केबल को ठीक किया गया है, जिससे ट्रेनों की आवागमन शुरु हो पाई है।
#WATCH | Indian Railways has started running passenger trains on the tracks which were affected due to #TrainAccident in Odisha’s Balasore pic.twitter.com/E9NTCv1ieO
— ANI (@ANI) June 5, 2023
रातभर दूर्घटना स्थल पर मौजूद थे रेलमंत्री-
बीते दिन रेलवे कर्मचारियों ने दुर्घटनास्थल पर ट्रैक को मरम्मत करने के लिए तेजी से काम किया है। इसकी देखरेख के लिए रेल मंत्री वैष्णव दुर्घटना स्थल पर रातभर मौजूद थे। रेलवे ट्रैक के ठीक होने तक रेल मंत्री वहां मौजूद थे और प्रधानमंत्री को फोन पर सारी अपडेट दे रहे थे ।
आपको बता दें कि बालासोर में शुक्रवार को बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस एक पटरी पर मौजूद मालगाड़ी से टकरा गई, इस हादसे में 300 के करीब लोगों की जान चली गई और 900 सेज्यादा लोग घायल हो गए। इस हादसे की जांच की जिम्मेदारी रेल मंत्री अश्विनी बैष्णव ने सीबीआई को सौंपी है। इससे पहले रेल मंत्री ने इस हादसे की वजह इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव बतायाथा।