रेल यात्री ध्यान दें... वंदे भारत एक्सप्रेस की ट्रेनों के टाइम में बदलाव, देखें नया शेड्यूल
Vande Bharat trains:
Vande Bharat trains: भारतीय रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. यदि आप भी वंदे भारत से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो अपनी ट्रेन की नई टाइमिंग एक बार जरूर चेक कर लें. वर्तमान में देशभर में कुल 136 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं और रेलवे नए साल में और भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने की योजना बना रहा है.
नई टाइम टेबल में बदलाव
देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस (22499)
अब इस ट्रेन का समय थोड़ा बदलाव हुआ है. ट्रेन 21:55 बजे की बजाय 21:53 बजे रवाना होगी और 22:30 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी.
लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस (22545)
इस ट्रेन का समय थोड़ा देर से होगा. पहले 13:35 बजे निर्धारित होने वाली यह ट्रेन अब 13:40 बजे रवाना होगी.
गोमती नगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस (22346)
इस ट्रेन के समय में भी बदलाव हुआ है. अब यह ट्रेन 20:35 बजे की बजाय 20:43 बजे गंतव्य पर पहुंचेगी और 23:45 बजे अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंचेगी.
पटना-गोमती नगर वंदे भारत एक्सप्रेस (22345)
इस ट्रेन का समय 5 मिनट बढ़ा दिया गया है. अब यह 09:05 बजे रवाना होगी और 14:35 बजे गंतव्य पर पहुंचेगी. न्यूसी-एमएल सेक्शन पर आगमन समय 14:15 बजे से बदलकर 14:20 बजे कर दिया गया है.
वंदे भारत की स्लीपर ट्रेन और लंबी दूरी की ट्रेन
वंदे भारत की स्लीपर ट्रेन भी जल्द ही पटरियों पर दौड़ेगी, जो लंबी और मध्यम दूरी की यात्रा के लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगी. इस ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. सबसे लंबी दूरी तय करने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली और वाराणसी के बीच चल रही है, जो 771 किलोमीटर की दूरी तय करती है.
कुल 136 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें
वर्तमान में कुल 136 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भारतीय रेलवे द्वारा संचालित की जा रही हैं, जिनमें से 16 ट्रेनें तमिलनाडु के स्टेशनों पर चल रही हैं.