राहुल गांधी के चक्कर में हो गया रेलवे vs पायलट! यूनियन ने जारी कर दिया बयान, जानें पूरा बवाल

Railway vs Pilot Union: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में रेल पायलट से राहुल गांधी की मुलाकात पर अब सियासत होने लगी है. पहले रेल अधिकारी ने कहा की उनके साथ कैमरा पर्सन का पूरा दल था. मानों वो कुछ शूट करने आए थे. उसके बाद भाजपा भी कहां पूछे रहने वाली थी. BJP नेता ने भी सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तंज कसा. अब पायलट यूनियन के बयान से मामला रेलवे vs पायलट हो गया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Railway vs Pilot Union: कुछ दिन पहले राहुल गांधी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. यहां उन्होंने चालकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना था. इसके बाद इसपर सियासत भी हुई. रेलवे के अधिकारी ने दावा किया था कि पायलट भारतीय रेलवे लॉबी के नहीं थे. वो कहीं बाहर से लाए गए थे. इसके साथ ही बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी सोशल मीडिया में पोस्ट कर राहुल गांधी पर तंज कसा था. अब इस पूरे मामले में रेल पायलट यूनियन का बयान आया है. इससे ऐसा लग रहा है जैसे राहुल गांधी के चक्कर में हो गया रेलवे vs पायलट यूनियन हो गया है. आइये जानें क्या है पूरा मामला?

नेता विपक्ष राहुल गांधी ने 5 जुलाई, शुक्रवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. यहां उन्होंने लगभग 50 लोको पायलट्स से मुलाकात की. हालचाल पूछने के साथ ही उन्होंने परेशानियां भी जानी थी. इसी के बाद से मामले में सियासत गरमाई हुई है.

एसोसिएशन ने किया दावा

रेल अधिकारी और बीजेपी नेताओं के बयान के बाद अप यूनियन का बयान सामने आया है. CPRO के बयान का विभिन्न लोको पायलट एसोसिएशनों ने खंडन किया. PTI के अनुसार, ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के दक्षिण जोन के अध्यक्ष आर. कुमारेसन ने कहा कहा है कि राहुल गांधी ने विभिन्न रेल डिवीजनों के लोको पायलटों से बातचीत की था. वो केवल दिल्ली के पायलट नहीं थे.

PRO ने दिया था ये बयान

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा था कि पायलट बाहर से थे. राहुल गांधी के साथ 7-8 कैमरामैन थे. लॉबी से बाहर आने के बाद उन्होंने कुछ लोगों के साथ चर्चा की जो हमारी लॉबी से नहीं थे. उनके पास 7-8 कैमरामैन थे. हालांकि, ऐसा लग रहा था कि वो कुछ शूट कर रहे हैं या रील बना रहे हैं.

बीजेपी ने साधा था निशाना

राहुल गांधी के मुलाकात को लेकर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'ऐसा लगता है कि तीसरी बार असफल हुए राहुल गांधी दोपहर में लोको पायलटों से मिलने गए, उनके साथ आठ कैमरामैन और एक निर्देशक भी थे.आप उनकी गिनती कर सकते हैं...इससे भी अजीब बात ये है कि वे रियल लोको पायलटों से नहीं मिले. पूरी संभावना है कि वे पेशेवर अभिनेता थे, जिन्हें उनकी टीम ने बुलाया था.'

calender
08 July 2024, 09:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो