रेलवे का बड़ा फैसला! प्लेटफॉर्म टिकट की जरूरत नहीं कहां, किसे और कब तक मिलेगी छूट

Railways Big Decision In Festival Season: त्योहारों के सीजन और बांद्रा में हुए घटना से सीख लेते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. अब दिल्ली-NCR के कई बड़े स्टेशनों में कुछ समय के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री रोक दी गई है. आइये जानें कहां, किसे और कब तक मिलेगी छूट

calender

Railways Big Decision In Festival Season: त्योहारों के दौरान रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री अस्थायी रूप से रोक दी गई है. यह फैसला मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाने वाली एक अनारक्षित ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में 10 लोगों के घायल होने के बाद लिया गया है. आइये जानें कहां, किसे और कब तक मिलेगी छूट?

उत्तर रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से कम से कम एक घंटा पहले स्टेशन पर पहुंचें ताकि बोर्डिंग प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके. रेलवे ने यात्रियों को ‘क्या मैं आपकी मदद कर सकता हूं’ काउंटर या रेलवे स्टाफ से सहायता लेने की सुविधा प्रदान की है और इन अस्थायी उपायों के पालन के लिए सहयोग मांगा है.

कहां, किसे और कब तक मिलेगी छूट?

उत्तर रेलवे ने घोषणा की है कि दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए 6 नवंबर तक नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार और दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री रोक दी जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भी रोक लागू रहेगी. ये छूट बुजुर्ग, अशिक्षित और महिला यात्रियों की सहायता के लिए आने वाले लोगों को दी गई है.

भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम

उत्तर रेलवे ने भीड़ प्रबंधन और यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए 7 नवंबर तक नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर विशेष इंतजाम किए हैं.  यात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली स्टेशन (अजमेरी गेट की ओर) और आनंद विहार स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं. इसके साथ अतिरिक्त टिकट काउंटर, ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनें, पूछताछ काउंटर, खानपान सेवाएं, पेयजल और मोबाइल शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

मेट्रो स्काईवॉक का प्रवेश बंद

दिल्ली रेल डिवीजन ने अस्थायी रूप से दिल्ली मेट्रो स्काईवॉक से दोनों स्टेशनों को जोड़ने वाले फुट ओवरब्रिज के प्रवेश को बंद कर दिया है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. इसके अलावा, बिहार संपर्क क्रांति (12566), संपूर्ण क्रांति (12394), वैशाली एक्सप्रेस (12554) और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802) जैसी कुछ ट्रेनों को भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष प्लेटफार्मों पर भेजा गया है.

First Updated : Monday, 28 October 2024