Train News: त्योहारों के लिए रेलवे चला रहा है स्पेशल ट्रेनें, टिकट की मारामारी के बीच यात्रियों के लिए राहत की खबर

Train News: त्योहारों के दौरान भीड़ बढ़ने के कारण रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं तो कुछ के फेरे बढ़ा दिए हैं. इनमें यात्री टिकट बुक कर सकते हैं. इससे त्योहार के बाद घर से कार्यस्थल पर लौटने वालों को सुविधा होगी.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Train News: दिवाली और छठ पूजा के कारण बढ़ी भीड़ के कारण यात्रियों के बीच ट्रेनों में चढ़ने की होड़ मच गयी है. टिकट उपलब्ध नहीं हैं. सैकड़ों लोग इंतज़ार कर रहे हैं. ट्रेनें खचाखच भरी हुई हैं. ऐसे में घर आने-जाने वालों को राहत देते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. इससे त्योहार के बाद अपने कार्यस्थल पर लौटने वालों को सुविधा मिलेगी. 

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 09741/09742 जयपुर-जोगबनी-जयपुर एक्सप्रेस 16 व 20 नवंबर को वाया इटावा व गोविंदपुरी एक-एक ट्रिप चलेगी. ट्रेन संख्या 06221/06222 मैसूर-रक्सौल-मैसूर 15 और 20 नवंबर को मानिकपुर के रास्ते संचालित की जाएगी. 01057 पुणे-दानापुर वन-वे स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर को पुणे से मानिकपुर होते हुए चलेगी.

02365/02366 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनल-राजगीर सुपरफास्ट 21 नवंबर से 10 दिसंबर तक गोविंदपुरी होते हुए सप्ताह में दो दिन छह ट्रिप चलेगी. 01109 पुणे-दानापुर वन-वे स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर को मानिकपुर होकर चलेगी. 06227/06228 SMVT बेंगलुरु-बरौनी -SMVT बेंगलुरु ट्रेन का परिचालन 15 नवंबर से बेंगलुरु और 21 नवंबर से बरौनी से किया जाएगा.

06225/06226 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल 16 नवंबर से मानिकपुर होकर चलेगी. इसी तरह रेलवे प्रशासन ने पार्सल बुकिंग की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 12512 कोचुवेली-गोरखपुर का 21 नवंबर, 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर का 20 नवंबर, 12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर का 23 नवंबर और 14164 मेरठ सिटी-प्रयागराज का 20 नवंबर का समय बदल दिया है.  

वहीं, 05303 गोरखपुर-महबूबनगर 25 नवंबर और 2 दिसंबर को, 05304 महबूबनगर-गोरखपुर 27 नवंबर और 4 दिसंबर को, 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल 24 नवंबर और 1 दिसंबर को, 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-सीवान 26 नवंबर और 3 दिसंबर को. 05071 गोमती नगर- 16 और 30 नवंबर को नई दिल्ली में एक-एक राउंड संचालित की जाएगी. 5072 नई दिल्ली-छपरा 17 नवंबर और 1 दिसंबर को दो अतिरिक्त यात्राएं करेगी, 05159 छपरा-नई दिल्ली 18 और 25 नवंबर को, 05160 नई दिल्ली-छपरा विशेष ट्रेन 20 और 27 नवंबर को अतिरिक्त यात्राएं करेगी.
 

calender
15 November 2023, 12:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो