World Cup Final देखने के लिए अहमदाबाद तक रेलवे ने चलाई स्पेशन ट्रेन, इतने किराए पर मिलेगी कन्फर्म टिकट

World Cup Final Match 2023: अहमदाबाद में रविवार को होने वाले वर्ल्‍ड कप फाइनल मैच को लेकर लोगों में दीवानगी देखने को मिल रही है. लोग...

calender

World Cup Final Match 2023: अहमदाबाद में रविवार को होने वाले वर्ल्‍ड कप फाइनल मैच को लेकर लोगों में दीवानगी देखने को मिल रही है. लोग अपने घरों में नई एलईडी टीवी लगवा रहे हैं. बहुत सारे लोग अहमदाबाद में जाकर मैदान में इस मैच को देखना चाहते हैं. ऐसे मौके में दिल्ली से अहमदाबाद (Delhi to Ahmedabad) तक का हवाई किराया छह से सात गुना बढ़कर 30 हजार रुपये तक पहुंच चुका है. महंगा किराया देखकर क्रिकेट प्रेमी अहमदाबाद जाने की हिम्‍मत नहीं जुटा पा रहे. 

ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों की परेशानी को ध्‍यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने दिल्‍ली और मुंबई से अहमदाबाद के लिए स्‍पेशल ट्रेन चलाई है, जो शनिवार शाम को रवाना होंगी और कल सुबह यानी रविवार को अहमदाबाद पहुंचेगी. अच्‍छी बात यह है कि इस ट्रेन में खबर कंफर्म टिकट मिल रहा है. आपको बता दें किअहमदाबाद में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच फाइलन मैच रविवार 19 नवंबर को खेला जाएगा. इस मैच को देखने के लिए देश-विदेश से तमाम बड़ी हस्तियां और क्रिकेट प्रेमी पहुंचेंगे।  


पीएम मोदी मैच देखने अहमदाबाद पहुंचेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैच देखने कल आहमदाबाद पहुंचेंगे. क्रिकेट प्रेमी भी इस ऐतिहासिक मैच को मैदान पर जाकर देख सकते हैं. भारतीय रेलवे ने मैच के लिए स्‍पेशल ट्रेन चलाई है, जो केवल एक ट्रिप लगाएगी. खास बात यह है कि इसमें स्‍लीपर क्‍लास से लेकर फर्स्‍ट एसी कोच तक है. यानी सभी श्रेणी के लोग इसमें सफर कर सकते हैं.

दिल्ली में कहां से मिलेगी ट्रेन?

नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से यह ट्रेन (02265) आज यानी शनिवार शाम पांच बजे साबरमती के लिए रवाना होगी. जो रेवाड़ी, जयपुर, मदार, अजमेर, फलना, आबु रोड, पालनपुर होते हुए साबरमती सुबह 7.15 बजे पहुंचेगी. मैच खत्‍म होने के बाद यह ट्रेन ( 02266) रविवार सोमवार की मध्‍य रात्रि 2.30 बजे साबरमती से रवाना होगी और सोमवार सुबह 9.05 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी.

कितना है ट्रेन का किराया 

इस ट्रेन में स्‍लीपर क्‍लास का किराया 620 रुपये, एसी इकोनॉमी क्‍लास का किराया 1525 रुपये, एसी थर्ड क्‍लास का किराया 1665 रुपये, एसी फर्स्‍ट क्‍लास का किराया 3490 रुपये है. पूरे सफर के दौरान ट्रेन 928 किमी. की दूरी तय करेगी. ट्रेन से जाने वाले यात्रियों को किसी होटल में ठहरने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. क्‍योंकि ट्रेन सुबह पहुंचेगी और दोपहर में मैच शुरू होगा. रात में मैच खत्‍म होने के बाद ट्रेन से वापस लौटा जा सकता है. इसी तरह मुंबई से अहमदाबाद के लिए स्‍पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.
  First Updated : Saturday, 18 November 2023