10 राज्यों में बारिश का अलर्ट, उत्तराखंड में हुआ लैंडस्लाइड, हिमाचल में 128 सड़के बंद

Weather Update: उत्तर भारत में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. यूपी- राजस्थान सहित हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ जिसमें कई परिवारों की जान चली गई. मौसम विभाग ने 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश में बद्रीनाथ नेशनल हाइवे पर लैंडस्लाइड हो गया.

calender

Weather Update: देशभर में कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 11 अगस्त को 10 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के बद्रीनाथ नेशनल हाइवे पर लैंडस्लाइड होने के चलते कई सड़के बंद हो गईं. जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

यूपी में गंगा-यमुना समेत सभी नदियां उफान पर हैं, वाराणसी में अस्सी घाट और सुबह-ए-बनारस समेत 80 से ज्यादा घाट पानी में डूब चुके हैं. नौकायन के बाद क्रूज पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. गंगा आरती और शवदाह, छतों और गलियों में हो रहे हैं

भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने रविवार 11 अगस्त को राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित 10 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. 10 अगस्त पर पूरे देश में 570.6mm बारिश हो चुकी है. राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट में शनिवार को 112 mm बारिश हुई. मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक राजस्थान के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश के इटावा में बारिश के कारण घर की छत ढह गई. इस घटना में 72 साल वृद्ध महिला की मौत हुई है.

हिमाचल में 128 सड़के बंद

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड, जमीन धंसने और बाढ़ के कारण 128 सड़कें बंद हैं. मौसम विभाग में राज्य के अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. आज सुबह मंडी, सिरमौर, शिमला और कुल्लू जिलों के बाढ़ की संभावना जताई है. 27 जून से 9 अगस्त तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में राज्य में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

उत्तराखंड में बद्रीनाथ नेशनल हाइवे बंद

उत्तराखंड के चमोली में शनिवार रात भारी बारिश हुई. इसके बाद कई इलाकों में लैंडस्लाइड हुआ, जिसके चलते बद्रीनाथ नेशनल हाइवे बंद हो गया. जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि पहाड़ियों से मलबा गिर रहा है. कामेदा, नंदप्रयाग और छिनका इलाकों में नेशनल हाइवे बंद है. ट्रैफिक शुरू करने के लिए मलबा हटाया जा रहा है.


First Updated : Sunday, 11 August 2024