Weather Update: देशभर में भारी बारिश का दौर चल रहा है. ऐसे में लगातार बारिश और बाढ़ आने की वजह से कई जगह सड़कें बंद हो गई हैं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने 11 सितंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान सहित देश के 13 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और ओडिशा में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है.
ओडिशा के समुद्र में कम दबाव का क्षेत्र (डीप डिप्रेशन) बना हुआ है. इसके चलते मंगलवार को 7 जिलों में तेज बारिश हुई. इसके चलते दो हजार लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया. मलकानगिरी, कोरापुट और गंजाम में कई इलाकों की सड़कें बह गईं. ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बीच संपर्क भी बाधित हो गया है.
मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना हुआ है. आने वाले 3-4 दिन भारी बारिश की चेतावनी है. मंगलवार को भोपाल समेत 20 जिलों में बारिश हुई. 6 से ज्यादा बांधों के गेट खोले गए हैं। नर्मदा का जलस्तर बढ़ गया है. जिससे लोगों को अलर्ट किया गया है.वहीं, उत्तर प्रदेश में 3 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट है. झांसी, ललितपुर और महोबा में बिजली गिरने से 3 किसानों की मौत हो गई. मौसम विभाग का कहना है कि कम तापमान वाले में इलाकों में तड़के कोहरा देखने को मिलेगा. हालांकि, इससे विजिबिलिटी पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और दक्षिण मिजोरम में बहुत भारी बारिश (12 सेमी से ज्यादा) हो सकती है. असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, ओडिशा और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश (7 सेमी) बारिश का अलर्ट है. First Updated : Wednesday, 11 September 2024