17 राज्यों में बारिश का अलर्ट, वाराणसी में 80 घाट डूबे, हिमाचल में लैंडस्लाइड के चलते 128 सड़कें बंद

Weather Update: उत्तर भारत में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. वराणसी से लेकर हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ जिसमें कई परिवारों की जान चली गई. मौसम विभाग ने 17 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड होने के चलते अबतक 128 सड़के बंद हो गई हैं, इसके अलावा वाराणसी में 80 घाट डूब गए हैं.

calender

Weather Update: देशभर में कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 10 अगस्त को 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और लैंडस्लाइड होने से 128 सड़के बंद हो गई है. जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

यूपी में गंगा-यमुना समेत सभी नदियां उफान पर हैं, वाराणसी में अस्सी घाट और सुबह-ए-बनारस समेत 80 से ज्यादा घाट पानी में डूब चुके हैं. नौकायन के बाद क्रूज पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. गंगा आरती और शवदाह, छतों और गलियों में हो रहे हैं

10 से 12 अगस्त अलर्ट

मध्य प्रदेश में ओंकारेश्वर डैम के 18 गेट डेढ़ मीटर तक और इंदिरा सागर बांध के 12 गेट दो मीटर तक खोले गए हैं. 10 से 12 अगस्त तक प्रदेश में बारिश की स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी नहीं है. हालांकि, हल्की बारिश का दौर बना रहेगा. बिहार में गंगा, गंडक, बागमती और कोसी नदी खतरे के निशान से ऊपर हैं. नदियों का जलस्तर बढ़ने से सीतामढ़ी, सुपौल, गोपालगंज समेत कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. कटिहार के बरारी में सुखाई घाट और मतलुधार के बीच बन रहे ब्रिज का पिलर और ब्रिज बॉक्स गंगा में समा गया. 

मध्य प्रदेश अगले 2 दिन अलर्ट

मध्य प्रदेश में सीजन की 68% यानी औसत 25.4 इंच बारिश हो चुकी है. ये नॉर्मल से 3.9 इंच ज्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है. मानसून ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. अन्य सिस्टम की एक्टिविटी के चलते प्रदेश में अगले 2 दिन तेज बारिश होने का अनुमान है.

राजस्थान में लूणी नदी बाड़मेर पहुंची 

राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में बारिश का दौर थम चुका है, लेकिन, अजमेर से होकर रेगिस्तानी इलाके में जाने वाली लूणी नदी उफान पर है. 3 दिन में नदी का पानी 200 किलोमीटर बहकर बाड़मेर जिले में पहुंचा. बालोतरा में बुधवार को इस नदी का मंगल प्रवेश हुआ तो लोगों ने पूजा-अर्चना की.


First Updated : Saturday, 10 August 2024