18 राज्यों में बारिश का अलर्ट, राजस्थान में मकान ढहने से युवक की मौत, MP में अबतक 904 मिमी बारिश

Weather Update: देशभर में बारिश का दौर जारी है, हर जगह लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने सितंबर के महीने में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार 6 सितंबर को 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, IMD के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 1 जून से 5 सितंबर तक 904.9 मिमी बारिश हुई.

calender

Weather Update:  देशभर में भारी बारिश का दौर चल रहा है. ऐसे में लगातार बारिश और बाढ़ आने की वजह से कई जगह सड़कें बंद हो गई हैं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने शुक्रवार 6 सितंबर को 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, IMD के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 1 जून से 5 सितंबर तक 904.9 मिमी बारिश हुई. ये सालाना मानसून औसत से 10% ज्यादा है. राज्य में इस अवधि में सामान्य रूप से 823.9 मिमी बारिश होती है.

भोपाल मौसम विभाग ने कि पूर्वी मध्य प्रदेश में 953.9 मिमी (6% ज्यादा), पश्चिमी मध्य प्रदेश में 867.2 मिमी (13% ज्यादा) बारिश हुई. श्योपुर जिले में प्रदेश में सबसे ज्यादा 1087.7 मिमी बारिश (81% ज्यादा) हुई, जबकि यहां सामान्य रूप से 600.5 मिमी बारिश होती है. रीवा में सबसे कम 572.6 मिमी बारिश (31% कम) हुई. यहां सामान्य रूप से 823.3 मिमी बारिश होती है.

राजस्थान में मकान ढहने से 1 की मौत

राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है.  सवाई माधोपुर में तेज बारिश के कारण गुरुवार को एक मकान ढहने एक युवक की मौत हो गई. बूंदी में बाढ़ के हालात हैं. प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में भारी बरसात हो रही है. इस कारण राजस्थान के कई डैम ओवरफ्लो हो गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 8 सितंबर से प्रदेश में मानसून धीमा हो जाएगा.

15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान, ओडिशा, असम, मेघालय में अतिभारी बारिश (12 सेमी) का अलर्ट है. उत्तराखंड, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक में भारी बारिश (7 सेमी) का अलर्ट है. राजस्थान और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों में बिजली गिर सकती है.

First Updated : Friday, 06 September 2024