19 राज्यों में बारिश का अलर्ट,आंध्र प्रदेश में अबतक 32 लोगों की मौत, अलर्ट जारी
Weather Update: देशभर में बारिश का दौर जारी है, हर जगह लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने सितंबर के महीने में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार 7 सितंबर को 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, IMD के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 1 जून से 5 सितंबर तक 904.9 मिमी बारिश हुई.
Weather Update: देशभर में भारी बारिश का दौर चल रहा है. ऐसे में लगातार बारिश और बाढ़ आने की वजह से कई जगह सड़कें बंद हो गई हैं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने शनिवार 7 सितंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित देश के 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है.
राजस्थान में बारिश ने 13 साल रिकॉर्ड तोड़ा. इस सीजन में 1 जून से 6 सितंबर तक 615.5 mm बारिश हो चुकी है. यहां औसत बरसात 394.9 mm ही होती है. अजमेर में बारिश के कारण 7-8 सितंबर को स्कूलों की छुट्टी घोषित है.
राजस्थान में 4 की मौत
राजस्थान में शुक्रवार को 4 लोगों की मौत हुई. इसमें दादा-पोती भी शामिल हैं, उन पर बिजली गिरी थी. मध्य प्रदेश में शुक्रवार को बारिश का असर ज्यादा नहीं रहा. केवल 7 जिलों में ही बारिश देखने को मिली.मौसम विभाग के मुताबिक, 10 सितंबर तक बारिश नहीं होगी, लेकिन इसके बाद फिर से बारिश के लौटने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक गुजरात के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
आंध्र प्रदेश-तेलंगाना की हर संभव मदद की जा रही- गृह मंत्रालय
गृह मंत्रालय ने शुक्रवार 6 सितंबर को कहा कि बाढ़ प्रभावित राज्य आंध्र प्रदेश-तेलंगाना की हर संभव मदद की जा रही है. मंत्रालय की एक टीम जल्द ही दोनों राज्यों का दौरा करेगी.गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव संजीव कुमार जिंदल ने बताया कि आंध्र प्रदेश में NDRF की 26 टीमें, एयरफोर्स के 8 हेलिकॉप्टर, नेवी के 3 हेलिकॉप्टर और एक डोर्नियर विमान से रेस्क्यू जारी है. तेलंगाना में एयरफोर्स के 2 हेलिकॉप्टर तैनात हैं.आंध्र प्रदेश में अबतक 32 लोगों की मौत हुई है. हेलिकॉप्टरों ने 65 उड़ानें भरी और 71 हजार किलोग्राम खाद्य और राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाई.
8 सितंबर को बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 8 सितंबर को राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, करेल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.