महाराष्ट्र-हिमाचल सहित 25 राज्यों में बारिश का अलर्ट, राजस्थान में स्कूलों की छुट्टी, कई सड़कें हुई बंद

Weather Update: उत्तर भारत में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ जिसमें कई परिवारों की जान चली गई. हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में दारचा-शिंकुला मार्ग पर शुक्रवार देर रात बादल फटने से नाले में बाढ़ आ गई. राजस्थान में 6 जिलों के स्कूल की छुट्टी हो गई है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Weather Update: देशभर में कई जगह भारी बारिश हो रही है जिसके कारण कई गांव बह गए. हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में दारचा-शिंकुला मार्ग पर शुक्रवार देर रात बादल फटने से नाले में बाढ़ आ गई.   देश के सभी हिस्सों में मानसून जमकर सक्रिय है। मौसम विभाग ने देश के 25 राज्यों में मंगलवार  को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल प्रदेश में 6,7 और 8 अगस्त को बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। लैंडस्लाइड और बाढ़ के कारण 87 सड़कों को बंद किया गया है.

राजस्थान में कई स्कूल बंद

राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ के हालात हैं. पटरियों पर पानी भरने के कारण ट्रेनें कैंसिल की जा रही हैं. कुछ का रूट डायवर्ट किया गया है. जिससे लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पुष्कर सरोवर (अजमेर) ओवरफ्लो होने के कारण आसपास के होटल-घरों को खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं. भारी बारिश और बाढ़ की आशंका देखते हुए टोंक, बालोतरा, जैसलमेर, नागौर और पाली के जिला कलेक्टरों ने 6 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है.

उत्तराखंड में 17 हजार लोग रेस्क्यू

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण लैंड स्लाइड और बाढ़ प्रभावित 17 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया है. इनमें केदारनाथ यात्रा में फंसे तीर्थयात्री भी शामिल हैं. अब प्रभावित इलाकों में क्षतिग्रस्त पुल, बिजली के खंबे और कम्युनिकेशन लाइनों को ठीक करने का काम जारी है. अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें 2 की मौत यात्रा मार्ग पर हुई है.

महाराष्ट्र में हालत खराब

महाराष्ट्र के पुणे जिले में भी बाढ़ से हालात खराब हैं. खड़कवासला डैम से पानी छोड़े जाने के बाद मुथा नदी उफान है. इसके कारण एकता नगर में पानी भर गया है. यहां पर आर्मी, NDRF, नागरिक प्रशासन की टीमें तैनात हैं. लोगों को खाने-पीने की चीजें मुहैया कराई जा रही हैं. सीएम एकनाथ शिंदे भी हालात में नजर रखे हुए हैं.

इन राज्यों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 7 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भारी से भारी बारिश (12 सेमी से ज्यादा) की चेतावनी दी है. असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकण-गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश (7 सेमी) बारिश का अलर्ट है.

calender
06 August 2024, 06:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो