केरल-तमिलनाडु में बारिश का अलर्ट, राज्यों में सुबह-शाम हल्की ठंड हुई शुरू
Weather Update: यूपी में गर्मी का असर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. धीरे-धीरे प्रदेश में ठंडक बढ़ रही है. हालांकि अभी ज्यादा ठंडक का असर नहीं देखने को मिल रहा है। प्रदेश में सुबह और रात के समय थोड़ी-थोड़ी ठंड पड़ रही है। कुल मिलाकर मौसम सुहाना है.
Weather Update: देश के उत्तरी राज्यों में गुलाबी ठंड शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग की मानें तो अभी तापमान इसी तरह बना रहेगा और नवंबर के दूसरे हफ्ते के अंत तक इसमें बहुत गिरावट की उम्मीद नहीं है.इसके बाद ठंड का एहसास बढ़ने की उम्मीद है. आईएमडी ने 8 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
आज के दिन मौसम का हाल
प्रदेश में 9 नवंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। इस दौरान सुबह के समय पश्चिमी हिस्से में तराई क्षेत्र में और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। इसी तरह 10, 11 और 12 नवंबर को पश्चिमी हिस्से के तराई क्षेत्र में कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाने के आसार जताए गए है। जबकि इस दौरान पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। वहीं इस अवधि में प्रदेश में कहीं भी बारिश और बादल गरजने की संभावना नहीं जताई गई है।
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में रातें ठंडी होने लगी हैं, लेकिन फिलहाल राजधानी में कंपकंपी वाली ठंड शुरू होने में समय लग सकता है. मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे सप्ताह दिल्ली में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी और दिन में तेज धूप निकलेगी. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है और न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.