Today Weather: देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानिए मौसम का हाल
Today Weather Update: भारत में दक्षिण से उत्तर तक कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बारिश की वजह से फिर बन सकते हैं बाढ़ के हालात.
हाइलाइट
- पूर्वी यूपी में शुक्रवार से 31 जुलाई तक तेज बारिश होगी
Today Weather Update: देश के अलग- अलग राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने तेलंगाना, महाराष्ट्र, और नॉर्थ ईस्ट के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. महाराष्ट्र के रत्नागिरी और रायगढ़ में ऑरेंज अलर्ट और कई राज्यों में तेज हवाएं चलने का अलर्ट भी जारी हुआ.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश
पिछले दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश बनी हुई है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शनिवार तक बारिश हो सकती है, जबकि यूपी के कई हिस्सों में शुक्रवार से 31 जुलाई तक तेज बारिश हो सकती है. राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में भी आज बारिश होगी. देश में कई जगह पर गुरुवार से शनिवार तक हल्की और तेज़ बारिश होने की संभावना है.
कई राज्यों में तेज़ बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, तेलंगाना, गोवा कोंकण, और महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसी के साथ मुंबई में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी भारत शनिवार से बारिश तेज़ होने की संभावना है.
वेस्ट भारत में शनिवार तक बारिश हो सकती है. इस दौरान कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के पानी वाले इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है इसके साथ ही गुजरात और मराठवाड़ा में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
वेस्ट बंगाल में लगातार होगी बारिश
वेस्ट बंगाल और सिक्किम में आज और कल बारिश होगी. झारखंड में 29 से 31 जुलाई और बिहार में 30- 31 जुलाई को बारिश हो सकती है. आने वाले दो दिनों तक अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग जगहों पर बारिश हो सकती है. इसके साथ ही साथ ही कुछ इलाकों में तेज़ बारिश के साथ हवाओं की गति भी तेज़ रहेगी.