यूपी के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि, शीतलहर से बढ़ेगी ठंड

UP Weather Today: 27 दिसंबर से एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा. इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं और पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने का संभावना जताई गई है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

UP Weather Today: पहाड़ों पर बर्फबारी और यूपी के कई जिलों में बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है. मंगलवार को नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई. मौसम विभाग ने अगले दो दिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है, लेकिन आने वाले दिनों में तेज बारिश और शीत लहर की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ेगी.

ठंड से बचने के लिए लोग अब अलाव का सहारा ले रहे हैं, और कोहरे की वजह से यातायात में भी समस्याएं बढ़ गई हैं. सुबह और शाम के समय कोहरे के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग ने 25 दिसंबर को भी मौसम शुष्क रहने की बात कही है, लेकिन नोएडा, मेरठ, बरेली, पीलीभीत समेत 31 जिलों में घने कोहरे के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.

तेज बारिश और ओले गिरने की संभावना

27 दिसंबर से मौसम में फिर से बदलाव होगा. इस दौरान, पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं और पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा, रात और सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा. पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की गई है. इस दौरान तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट आ सकती है.

घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी

आज यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, बुलंदशहर, रामपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया और बलिया में घने कोहरे के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.

तेज बारिश और ओले गिरने की संभावना

दो दिन बाद पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. मथुरा, आगरा, हाथरस, अलीगढ़, एटा और फिरोजाबाद में मूसलधार बारिश हो सकती है. वहीं, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, हापुड़, सँभल, बदायूं, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर में बारिश हो सकती है.

इसके अलावा, मुराबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर शहर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और बहराइच में एक या दो जगहों पर बारिश हो सकती है.

calender
25 December 2024, 07:31 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो