बारिश, बाढ़ और तबाही! अब तक 52 की मौत, केंद्र को बढ़ाना पड़ा हाथ

Weather News: असम में बाढ़ आने से अब तक 52 लोगों की मौत हो गई है. लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ आने से 29 जिलों में 21.13 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. केंद्र सरकार ने बाढ़ की समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए प्रभावित इलाकों का दौरा किया है. उन्होंने असम के डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया जिलों में बाढ़ की स्थिति का आकलन भी किया.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Weather News: असम में बाढ़ से लगातार हालत बिगड़ते नजर आ रहे हैं. बाढ़ आने से अब तक कुल 52 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राज्य में बाढ़ से 29 जिलों के 21 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. मिली हुई जानकारी के मुताबिक राज्य की बड़ी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. वहीं असम के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को डिब्रूगढ़ जिले के शहरी इलाकों समेत कई बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और नुकसान का जायजा भी लिया.

असम सरकार के अनुसार, खराब हालात की वजह से बचाव और राहत की कोशिशें बढ़ाई जा रही है.  प्रभावित लोगों के शिविरों की संख्या 247 की गई है और 251 केंद्रों से राहत सामग्री भेजी जा रही है.

मुख्यमंत्री ने लिया जायजा

शुक्रवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने डिब्रूगढ़ जिले के शहरी इलाकों के साथ-साथ कई बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और तटबंधों में दरारों से हुए नुकसान का जायजा.  हिमंत बिस्वा सरमा ने बाढ़ से प्रभावित लोगों से बातचीत की और उन्हें राहत प्रयासों और चिकित्सा सुविधाओं के माध्यम से सहायता करने का आश्वासन भी दिया है. उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत पिछले 9 दिनों से बिजली की गंभीर कमी से जूझ रहे डिब्रूगढ़ शहर में बाढ़ की स्थिति का आकलन किया.

बाढ़ग्रस्त इलाके में पहुंचे सीएम

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शहर में बाढ़ ग्रस्त महालया रोड और  एच एस रोड पर  बाढ़ से जो भी लोग प्रभावित हुए हैं उनसे बातचीत की. उन्होंने कहा कि नालियों के जाम होने की वजह से शहर में बाढ़ की समस्या है और ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर होने के कारण पानी को निकालने में दिक्कत आ रही हैं.

बिजली सप्लाई पर की चर्चा

सीएम ने बाढ़ से प्रभावित लोगों से बिजली सप्लाई को लेकर बातचीत की. जिसमें लोगों ने बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बिजली आपूर्ति बंद किए जाने की बात कही. सीएम ने इस मामले को लेकर जिला आयुक्त को सार्वजनिक घोषणा करके बिजली आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया ताकि लोग सावधान रहें और इस अवधि के दौरान घर के अंदर रहें

बाढ़ से कई जानवरों की मौत

असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में शुक्रवार तक कुल 77 जंगली जानवरों की डूबने या उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि 94 अन्य जानवरों को बचा लिया गया. उद्यान के एक अधिकारी ने बताया कि 11 जानवरों की उपचार के दौरान मौत हो गई है. वन अधिकारियों ने 85 हॉग डियर, 2 सांभर, 2 स्कॉप्स उल्लू और गैंडे के एक बच्चे, 1 खरगोश, 1 ऊदबिलाव, 1 हाथी और एक जंगली बिल्ली को बचाया.

calender
06 July 2024, 06:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो