भीषण ठंड के बीच दिल्ली-NCR में बारिश, इन राज्यों के लिए भी जारी हुआ अलर्ट, जानिए कहां-कहां बरसेंगे बादल?

सोमवार की सुबह दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों यानी कि 24 और 25 दिसंबर को दिल्ली की सड़कों पर घना कोहरा देखने को मिल सकता है. वहीं, रविवार को हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में माइनस में तापमान पहुंच गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली में मौसम ने सुबह-सुबह करवट ली है. लगातार तापमान में गिरावट के साथ आज सुबह-सुबह दिल्ली में कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली का आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. रात के तापमान में एक या दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है.

ठंड के बीच इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में अगले कुछ दिनों में बारिश होने का अनुमान जताया है. इन सभी राज्यों में पहले से पड़ रही ठंड और बढ़ जाएगी. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए बारिश और शीतलहर (Cold Wave) दोनों का अलर्ट जारी किया है.

आज दिन में भी होगी बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई जिलों में सोमवार को बादल छाए रहेंगे. दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में आज सुबह हल्की बारिश भी दर्ज की गई। दिन के समय भी बारिश होने के आसार हैं.

आंध्र प्रदेश-ओडिशा में बारिश के आसार

23-26 दिसंबर के दौरान आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है. 24-25 दिसंबर को ओडिशा में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. 24-26 दिसंबर के दौरान तमिलनाडु और पुडुचेरी में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. आईएमडी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि मछुआरों को सलाह दी जाती है कि 23-26 दिसंबर के दौरान वे आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के समुद्री इलाकों में न जाएं.

राजस्थान में बदल जाएगा मौसम

आईएमडी के मुताबिक, 26 दिसंबर की रात से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने के लिए एक और तीव्र पश्चिमी विक्षोभ की बहुत संभावना है. इसके प्रभाव से 27 दिसंबर को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. 26-28 दिसंबर के दौरान वर्षा और बर्फबारी की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शीतलहर का अलर्ट जारी

27 से 28 दिसंबर को उत्तर-पश्चिम भारत में गरज के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है. 23 से 26 दिसंबर के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शीतलहर की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में 23 दिसंबर को घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. 23 से 25 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. आज और कल उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार में सुबह में घना कोहरा देखने को मिल सकता है.

हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

वहीं, हिमाचल प्रदेश में 23,  24 और 27 दिसंबर को कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी जिलों के लिए औरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल के कई इलाकों में बर्फबारी के साथ ही ठंड और भी ज्यादा बढ़ जाएगी.

calender
23 December 2024, 08:18 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो