दिल्ली-NCR में सर्दी का यू टर्न, लौटकर आएगी कंपकंपा देने वाली ठंड
Delhi-NCR weather: दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से धूप भरे मौसम के बाद अब मौसम करवट लेने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 22 और 23 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में बारिश और बादल छाए रहने का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान में गिरावट और कंपकंपाने वाली ठंड की वापसी की संभावना है.

Delhi-NCR weather: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से तेज धूप के साथ मौसम बेहद खुशगवार बना हुआ था. दिन के समय खिली धूप ने ठंड से राहत दी, लेकिन अब मौसम ने करवट ले ली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज यानी 22 जनवरी और कल 23 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. ऐसे में लोगों को एक बार फिर कंपकंपाने वाली ठंड का सामना करना पड़ सकता है.
दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में सुबह और शाम की हल्की ठंड महसूस हो रही थी. हालांकि, अब IMD ने 22 और 23 जनवरी को बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिन के समय तेज हवाओं के बीच हल्की ठंड का अहसास होता रहेगा.
उत्तर भारत में बर्फबारी और बारिश का असर
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसे पर्यटक स्थलों पर ताजा बर्फबारी देखने को मिली है. श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोजिला में भी बर्फबारी दर्ज की गई. हालांकि, बादल छाए रहने की वजह से घाटी के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार और बुधवार को हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.