Himachal Rain Alert: पिछले कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश कुदरत का कहर झेल रहा है. कई जगहों पर लैंडस्लाइड से घर तबाह हुए तो कहीं पर सड़कें टूट गई. इन सब में प्रदेश वासियों को परेशानी का सामना कर पड़ रहा है. फिलहाल हिमाचल में बारिश रुकी हुई है, लेकिन मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में पिछले तान दिनों से बारिश रुकी हुई है लेकिन आने वाले दिन प्रदेश के लिए और परेशानी बढ़ा सकते हैं. मौसम विभाग ने हिमाचल में 18 अगस्त से अगले तीन दिन तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून एक बार फिर से एक्टिव हो जाएगा.
कौन-कौन से जिले हैं शामिल
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, इसमें दौरान मंडी, शिमला, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर, कुल्लू, चंबा, ऊना, बिलासपुर व हमीरपुर जिलों के कुछ इलाकों में तेज़ बारिश हो सकती है. हिमाचल में 13-14 अगस्त को जानमाल का भारी नुकसान हुआ है. कुल 327 लोगों की जानें जा चुकी हैं.
इसके साथ ही मौसम विभाग ने हिमाचल के ज़िलों कुल्लू, मंडी, शिमला, कांगड़ा में लोगों को सेफ्टी के लिहाज़ से नदी, नालों व खड्डों से दूर रहने को कहा है. वहीं बारिश से यातायात प्रभावित हुआ है जिसको खोलने का प्रयास किए जा रहे हैं. इस आपदा से 1220 सड़कें बंद हैं जिनको खोलने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
कितना हुआ नुकसान
हिमाचल प्रदेश में अब तक 7482.82 करोड़ का नुकसान हो चुका है. इसके साथ ही 12 से 14 अगस्त को 60 लोगों की मौत हुई. करोड़ों में लोक निर्माण, 2491.26 करोड़ जल शक्ति, 1842.60 करोड़ विद्युत बोर्ड, 1505.73 करोड़ बागवानी, 144.88 करोड़ कृषि, 256.87 करोड़ ग्रामीण विकास, 369.53 करोड़ शिक्षा, 118.90 करोड़ मत्स्य, 13.91 करोड़ अन्य, 82.41 करोड़ कुल, 7482.82 करोड़.
First Updated : Thursday, 17 August 2023