आज उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड में भारी बारिश होने का अनुमान है. बिहार, झारखंड और ओडिशा में भी हल्की से तेज बारिश होगी.
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, मेघालय, सिक्किम में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है
इस वक्त दिल्ली, पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू, उत्तराखंड, यूपी के कई इलाकों में बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. दिल्ली में एमसीडी और एमसीडी की मान्यता प्राप्त सभी स्कूल मंगलवार को भी बंद रहेंगे.
दिल्ली में यमुना नदी किनारे वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुचने के लिए दिल्ली सरकार ने बोट क्लब से संबंधित 17 नावें लगाई हैं और इसके साथ ही सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग से संबंधित 28 नावें लगाई गई हैं. कुल 45 नावों से रहत बचाव का का चल रहा है.
दिल्ली में यमुना नदी के आसपास के इलाकों में बने मकान और बाजारों में पानी घुसने के कारण हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा चुका है. हालात बिगड़ते देख दिल्ली पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में बुधवार को धारा 144 लगा दी.