Rajasthan BJP Candidate List: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट, 58 उम्मीदवारों में 3 नए नेताओं का भी नाम

Rajasthan BJP Candidate 3rd List: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में बीजेपी में शामिल हुए 3 नए नेताओं का नाम भी शामिल है.

Deeksha Parmar
Deeksha Parmar

Rajasthan Assembly Election 2023: गुरुवार 2 नवंबर को बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 58 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है जिसमें 3 नए नेताओं का नाम भी शामिल है.

बीजेपी ने सुभाष मील को खंडेला विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है तो वहीं उदय लाल डांगी को वल्लभनगर और दर्शन सिंह गुर्जर को करौली से उम्मीदवार बनाया है. इन तीनों नेताओं ने बुधवार को ही बीजेपी का दामन थामा है. बीजेपी ने अपने तीसरी लिस्ट में किसी सांसद को मैदान में नहीं उतारा है.

पार्टी ने जयपूर की हवामहल सीट से महंत बाल मुकंदाचार्य और सरदारपूर महेंद्र सिंह राठौड़ को टिकट दिया है. आपको बता दें कि, अशोक गहलोत भी सरदारपुर से ही चुनावी मैदान में उतरे हैं.

गौरतलब है कि, इससे पहले भी बीजेपी ने दो लिस्ट जारी की थी जिसमें कुल 124 उम्मीदवारों की नाम की घोषणा हुई थी. बीजेपी  प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों पर अब तक कुल 182 सीटों पर अपने प्रत्याशी के नामों का ऐलान कर चुकी है. हालांकि अभी भी 18 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होना बाकी है.

calender
02 November 2023, 05:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो