Rajasthan Election 2023: कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र जारी, दस लाख युवाओं को नौकरी सहित कई बड़े ऐलान

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार, (21 नवंबर) को विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने अपने इस घोषणा पत्र में किसानों और युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है.

calender

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार, (21 नवंबर) को विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने अपने इस घोषणा पत्र में किसानों और युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. इसमें 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है. इसके अलावा 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. इसके साथ ही MSP कानून लाने की बात कही गई है. 

हालांकि, इस घोषणा पत्र से पहले ही कांग्रेस राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए 7 गारंटियां जारी कर चुकी है. इसमें महिलाओं को सालाना 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता, 500 रुपये में सभी को गैस सिलेंडर, सरकारी कॉलेज के प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाले युवाओं को फ्री टैब या लैपटॉप, 25 लाख रुपये का आपदा राहत बीमा और किसानों से गोबर की खरीद, सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना के लिए कानून व सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम स्कूलों को बढ़ावा देने की घोषणा शामिल हैं.

कांग्रेस घोषणा पत्र की प्रमुख बातें

  • किसानों के लिए स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक MSP कानून.
  • चिरंजीवी बीमा की राशि को 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रु किया जाएगा.
  • 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 10 लाख युवाओं को रोजगार.
  • पंचायत स्तर पर सरकारी नौकरी का नया कार्ड बनाया जाएगा.
  • गैस सिलेंडर अभी 500 रु का मिल रहा है, उसे 400 रु किया जाएगा.
  • राज्य में RTE कानून लाकर इसके तहत निजी शिक्षण संस्थाओं में 12वीं तक की शिक्षा मुफ्त.
  • मनरेगा और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार में 125 से बढ़ाकर 150 दिन किया जाएगा.
  • छोटे व्यापारियों, दुकानदारों को 5 लाख रु तक का ब्याज मुक्त ऋण के लिए योजना शुरू की जाएगी.
  • सरकारी कर्मचारियों को 9,18,27 के साथ चौथी वेतनमान श्रृंखला व अधिकारियों को एपेक्स स्केल दिया जाएगा.
  • 100 तक जनसंख्या वाले गांवों और ढाणियों को सड़क से जोड़ा जाएगा.
  • हर गांव एवं शहरी वार्ड में सिक्योरिटी गार्ड लगाए जाएंगे.
  • आवास का अधिकार कानून लाकर सभी को आवास दिए जाएंगे.
  • जातिगत जनगणना की जाएगी.
  • पहले से चल रही योजनाओं को और मजबूत किया जाएगा.

 

पिछले सप्ताह बीजेपी का घोषणापत्र जारी

बता दें कि राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने पिछले सप्ताह ही अपना घोषणा पत्र जारी किया था. वहीं, सोमवार को अजमेर में चुनावी रैली के लिए पहुंचीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी पर धर्म और जाति की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि जो लोग धर्म या जाति के नाम पर वोट मांगते हैं. वे अपने काम के आधार पर वोट नहीं मांग सकते. First Updated : Tuesday, 21 November 2023