Rajasthan Daily: राजस्थान की जमीन से लॉन्च हुआ India Daily Live का नया डिजिटल चैनल Rajasthan Daily 

Rajasthan Daily: राजस्थान की जमीन से India Daily Live के एक नए चैनल का आगाज हो चुका है. खबरों की दुनिया में लॉन्चिंग के पहले दिन से ही क्रांति लाने वाले India Daily Live न्यूज चैनल ने अब एक और कीर्तिमान रचने वाला है. 

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

Rajasthan Daily: राजस्थान की जमीन से India Daily Live के एक नए चैनल का आगाज हो चुका है. खबरों की दुनिया में लॉन्चिंग के पहले दिन से ही क्रांति लाने वाले India Daily Live न्यूज चैनल ने अब एक और कीर्तिमान रचने वाला है. राजस्थान के तमाम दर्शकों की डिमांड पर इंडिया डेली ने आज यानी रविवार को अपना एक और डिजिटल चैनल लॉन्च कर दिया. बता दें कि इस डिजिटल चैनल का नाम Rajasthan Daily है. 

लॉन्चिंग की लाइव तस्वीरें

 बता दें कि इस चैनल का उद्देश्य होगा राजस्थान की खबरों को प्रमुखता और बारीकी के साथ देश भर की जनता तक पहुंचाना. वैसे तो इंडिया डेली लाइव के मुख्य चैनल पर पहले  से ही राजस्थान की प्रमुख खबरों को स्थान दिया जाता रहा है लेकिन खबरों के ज्यादा हो जाने की वजह से वहां कि कुछ बारीक खबरों को प्रसारित करना संभव नहीं हो पा रहा था जिस वजह से अब इसकी शुरुआत की गई है. 

Rajasthan Daily
Rajasthan Daily

इस चैनल को रविवार शाम को लॉन्च कर दिया गया है जिसे देशभर के तमाम दर्शक यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं. 

बताते चलें कि इंडिया डेली लाइव टीवी चैनल 3 जुलाई, 2023 को लॉन्च हुआ था जिसके बाद से अबतक इसने देशवासियों के बीच अपनी खास पकड़ बना ली है. टीवी लॉन्चिंग के साथ इसके अबतक 8 से ज्यादा डिजिटल भी लॉन्च हो चुके हैं जिनमें से कुछ टीवी लॉन्चिंग से पहले ही जनता के बीच आ चुके थे. 

calender
08 October 2023, 05:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो