Rajasthan Election: वसुंधरा के सामने पीएम मोदी ने बता दिया कौन होगा सीएम का चेहरा? 

Rajasthan Election: पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि भाजपा किसी भी चेहरे को आगे रखकर चुनावी मैदान में नहीं उतरने वाली है.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

Rajasthan Election: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार चरम पर पहुंचता जा रहा है. ऐसे में एक सवाल भी है जिसपर इन दिनों खूब चर्चा हो रही थी कि राजस्थान में भाजपा का सीएम फेस कौन होगा. इस सवाल को लेकर राजस्थान भाजपा के अंदर भी काफी खींचतान देखने को मिली है. फिलहाल प्रधानमंत्री मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के सामने ये साफ कर दिया कि भाजपा की तरफ से सीएम कौन बनने वाला है. 

पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि भाजपा किसी भी चेहरे को आगे रखकर चुनावी मैदान में नहीं उतरने वाली है. उनका कहना है कि जीत मिलने के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा. 

बता दें कि, सोमवार को पीएम मोदी चित्तौड़गढ़ में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे जहां उन्होंने सीएम फेस को लेकर चल रही बहस पर पूर्ण विराम लगा दिया. 

पीएम मोदी का कहना है कि उनकी पार्टी सामूहिकता के साथ बिना खास चेहरे को सामने रखे चुनाव लड़ने जा रही है. पीएम ने कहा कि हमारा सिर्फ एक ही चेहरा है और वह है कमल. उन्होंने कहा कि इस कमल को ही बहुमत से जिताना है और इस कमल के नेतृत्व में चुनाव लड़ना है. 

बताते चलें कि अबतक कयास लगाए जा रहे थे कि सीएम पद के लिए पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम चल रहा है. कहा जा रहा था कि वसुंधरा चुनाव से पहले चाहती थीं कि उनके नाम का ऐलान हो जाए. इसी के चलते उनकी नाराजगी भी लंबे समय से देखी जा रही थी. 

पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में राजस्थान को 7 हजार करोड़ की परियोजनाएं दीं. इसी के साथ ही उन्होंने जनता को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने गहलोत सरकार को भी कई मोर्चों पर घेरा. राजस्थान की कानून व्यवस्था पर भी पीएम मोदी ने खुलकर प्रहार किए और कहा कि जब भाजपा की सरकार आएगी तो राजस्थान की कानून व्यवस्था सुधर जाएगी. 

calender
02 October 2023, 03:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो