राजस्थान में 74 IAS अधिकारियों के तबादले, ट्रांसफर लिस्ट जारी
राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। 74 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अफसरों की तबादला सूची जारी की गई है।
हाइलाइट
- राजस्थान में 74 IAS अधिकारियों के तबादले
राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। 74 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अफसरों की तबादला सूची जारी की गई है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी 59 अधिकारियों की तबादला सूची के अनुसार जिन जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं उनमें बाड़मेर, अलवर, अजमेर, झुंझुनू और भरतपुर शामिल हैं।
इसके साथ ही कोटा और अजमेर के संभागीय आयुक्त भी बदले गए हैं। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वीनू गुप्ता को अपर मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य लगाया गया है। डॉ. सुबोध अग्रवाल को अतिरिक्त मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, दिल्ली और शुभ्रा सिंह को अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग नियुक्त किया गया है।
रिश्वत मामले में नाम आने के बाद आईएएस कुंजीलाल मीणा को नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव पद से हटा दिया गया है। उन्हें इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में महानिदेशक के पद पर पदस्थापित किया गया है। आईएएस आलोक गुप्ता अब राज्यपाल के प्रधान सचिव होंगे। डॉ. जोगाराम को जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त पद का दायित्व सौंपा गया है।