Cross Border Marriage: बॉर्डर पार प्यार का एक और मामला आया सामने, जोधपुर के वकील ने किया ऑनलाइन निकाह

Cross Border Marriage: भारत के एक और शख्स ने पाकिस्तान की लड़की से शादी कर ली है. जोधपुर के अरबाज ने पाकिस्तान के कराची की अमीना से ऑनलाइन निकाह किया है.

calender

Indian Man Married Pakistan Woman: बॉर्डर पार मोहब्बत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सीमा हैदर के भारत आने के बाद से कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. सीमा के बाद अंजू ने अपने पाकिस्तानी दोस्त के लिए भारत छोड़ दिया. वहां पर जाकर दोनों ने शादी कर ली. हाल ही में जोधपुर से बॉर्डर पार मोहब्बत का मामला सामने आया है. जिसमें जोधपुर के एक वकील ने कराची की लड़की से ऑनलाइन निकाह किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले हफ्ते जोधपुर के अरबाज़ ने कराची की अमीना से ऑनलाइन निकाह किया. निकाह काज़ी साहब ने कराया, जिसको एक बड़ी एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया.

वीज़ा नहीं मिलने की वजह से हुआ ऑनलाइन निकाह

अरबाज़ और अमीना ने पिछले हफ्ते 2 अगस्त को निकाह किया है. निकाह के बारे में अरबाज़ के पिता अफ़ज़ल बताते हैं कि 'पाकिस्तान में मौजूद हमारे रिश्तेदारों ने रोका पहले ही करा दिया था इसके बाद हम अमीना के वीज़ा मिलने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन वीज़ा मिलने में देरी होने की वजह से हमने दोनों का ऑनलाइन निकाह कराने का फैसला किया.'

अफ़ज़ल का कहना है कि भले ही भारत के रिश्ते पड़ोसी देश के साथ अच्छे नहीं हैं लेकिन इसके बाद भी सीमा पार से होने वाली शादियों पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. उन्होने आगे उन्होने असर ना पड़ने की वजह बताते हुए कहा कि दोनों ही देशों में लोगों के रिश्तेदार रहते हैं. उनका कहना है कि अव निकाह हो गया है तो वीज़ा मिलने में आसानी होनी चाहिए, पस वीज़ा मुलने का इंतज़ार करेंगे. 

इस दौरान बॉर्डर पार शादियों के कई मामले सामने आए हैं. सबसे पहले जोधपुर के मुजम्मिल से पाकिस्तान की उरुज फातिमा से ऑनलाइन शादी की थी. इसके बाद पाकिस्तान के सिंध की सीमा अपने प्रेमी के पास नोएडा आ गई. हाल ही में राजस्थान की अंजू पाकिस्तान जाकर नसरुल्लाह से शादी की हैं. First Updated : Monday, 07 August 2023