राजस्थान के आगामी विधान सभी चुनाव में बीजेपी मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा प्रोजेक्ट नहीं करेगी. जयपुर में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्र अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान बीजेपी कोर कमेटी की बैठक के दौरान गुटबाजी पर नाराज़गी जाहिर की साथ ही दोनों नेताओं ने साफ कर दिया है कि आने वाले चुनाव बीजेपी किसी चेहरे के साथ नहीं उतरेगी. काफी समय से बीजेपी (BJP) के भीतर सीएम फेस को लेकर खींच - तान चल रही है. वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की नाराज़गी भी आला कमान के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है.
जयपुर में हुई ''बीजेपी कोर कमेटी'' की बैठक के बाद 'शाह और नड्डा' ने वसुंधरा राजे के साथ भी मीटिंग की थी. वसुंधरा राजे परिवर्तन यात्रा के दौरान नज़र नहीं आईं, जिसके बाद उनकी नाराज़गी की चर्चाएं जोरो - शोरों से चलने लगी.