Rajasthan Election 2023: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की छठी लिस्ट, इन तीन नामों को किया शामिल
राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए भाजपा ने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की है.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियां माहौल अपने पक्ष में वोटरों को आकर्षित करने के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है. इसी बीच भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की है. इसमें बारी विधानसभा सीट से गिर्राज सिंह मलिंगा, बाड़मेर से दीपक कड़वासरा और पचपदरा सीट से अरुण अमरराराम चौधरी को टिकट दिया गया है.
भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/2gRZgqKzcA
— BJP (@BJP4India) November 5, 2023
बीजेपी की केंद्रीय समिति ने किया उम्मीदवारों का चयन
इस लिस्ट को बीजेपी सोशल साइट एक्स पर जारी करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इन तीनों को स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस लिस्ट के जारी होने के बाद साथ ही बीजेपी ने अप 200 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
भाजपा ने नए चेहरों को किया शामिल
इस प्रकार बीजेपी ने बीते दो दिनों में दो लिस्ट जारी कर दी है, पहली सूची में 15 उम्मीदवार और दूसरी में 3 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है. राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग होने जा रही है, इससे पहले भाजपा ने कई चेहरों को चुनावी मैदान में उतारें हैं.