Rajasthan Election 2023: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की छठी लिस्ट, इन तीन नामों को किया शामिल

राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए भाजपा ने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की है.

Sachin
Edited By: Sachin

Rajasthan Election 2023: राजस्थान चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियां माहौल अपने पक्ष में वोटरों को आकर्षित करने के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है. इसी बीच भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की है. इसमें बारी विधानसभा सीट से गिर्राज सिंह मलिंगा, बाड़मेर से दीपक कड़वासरा और पचपदरा सीट से अरुण अमरराराम चौधरी को टिकट दिया गया है. 

बीजेपी की केंद्रीय समिति ने किया उम्मीदवारों का चयन

इस लिस्ट को बीजेपी सोशल साइट एक्स पर जारी करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इन तीनों को स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस लिस्ट के जारी होने के बाद साथ ही बीजेपी ने अप 200 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. 

भाजपा ने नए चेहरों को किया शामिल 

इस प्रकार बीजेपी ने बीते दो दिनों में दो लिस्ट जारी कर दी है, पहली सूची में 15 उम्मीदवार और दूसरी में 3 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है. राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग होने जा रही है, इससे पहले भाजपा ने कई चेहरों को चुनावी मैदान में उतारें हैं.  

calender
06 November 2023, 09:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो