Rajasthan Election 2023: CM अशोक गहलोत ने सरदारपुरा सीट से भरा नामांकन, पहली बार यहीं से भरी थी हुंकार

राजस्थान अशोक गहलोत ने सरदारपुरा विधानसभा सीट से अपना नामांकन भरा है.

Sachin
Sachin

Rajasthan Election 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरदारपुरा सीट से अपना नामांकन भरा है, सीएम गहलोत ने साल 1977 में जोधपुर की सरदारापुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर अपनी राजनीतिक पारी शुरू की थी. राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग डाली जाएगी और उसके रिजल्ट 3 दिसंबर को आएंगे. 

अब राजस्थान का तेजी से विकास हो रहा है: सीएम गहलोत 

नामांकन भरने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पहले राजस्थान की पिछड़े राज्य में गिनती होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है, इस राज्य ने अपनी मेहनत से सबकुछ बदल दिया है. यहां पर आज एम्स, आईआईटी, विश्वविद्यालय और इंडस्ट्री हैं. उन्होंने कहा कि मैं जब राज्य का पहला बार मुख्यमंत्री बना तो प्रदेश में 6 विश्वविद्यालय थे, लेकिन आज 100 से ज्यादा कॉलेज हैं. अब राजस्थान की जनता के मन में है कि वह सत्ता दोहराना चाहती है. 

मुख्यमंत्री नेलिया अपनी बहन का आशीर्वाद

बता दें कि सीएम गहलोत ने पर्चा भरने से अपनी बहन विमला देवी का आशीर्वाद लिया. वह आशीर्वाद लेने के लिए गहलोत लाल सागर आवास पर पहुंचे. यहां पर अपनी बहन से जीत का आशीर्वाद लिया. मालूम हो कि इस साल पांच राज्यों को चुनाव होने हैं, ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियां उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के अलावा वोटरों को रिझाने के लिए वादों की छड़ी लगा रही हैं. 

calender
06 November 2023, 01:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो