Ashok Gehlot: बच्चों के सुसाइड पर सीएम गहलोत ने की मीटिंग, छात्रों को मरते हुए नहीं देख सकता'

Ashok Gehlot: पिछले कुछ दिनों में कोटा के कोचिंग सेंटर्स में बच्चों के आत्महत्या के मामले बहुत ज़्यादा बढ़ गए हैं, जिसको लेकर सीएम अशोक गहलोत ने एक मीटिंग की है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Ashok Gehlot: कोटा में छात्रों के सुसाइड के बढ़ते मामले पर सीएम अशोक गहलोत ने एक मीटिंग की. जिसमें उन्होने छात्रों की अत्महत्या को लेकर चिंता जाहिर की इसके साथ ही उन्होने कोचिंग सेंटर के संचालकों को फटकार भी लगाई. जयपुर में हुई इस मीटिंग में सीएम गहलोत ने कोचिंग सेंटर के संचालकों को फटकार लगाई और इसके साथ ही एक कमेटी बनाने का भी आदेश दिया.

इसके साथ ही सीएम गहलोत ने समिति बनाने की भी ऐलान किया है, जो कि 15 दिन के अंदर ही अपनी रिपोर्ट देगी. जानकारी के मुताबिक, इस कमेटी में कोचिंग सेंटरों के संचालक, बच्चों के माता-पिता और डॉक्टर भी शामिल होंगे. सीएम ने बच्चों की आत्महत्या के लिए माता-पिता को भी ज़िम्मेदार ठहराया है. 
 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो