Rajasthan Election 2023: जोधपुर में कांग्रेस पर बरसे CM हिमंत बिस्व सरमा, कहा- राजस्थान में बेटियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार होता है
सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राजस्थान में सबसे ज्यादा बेटियों पर अत्याचार होता है, साथ ही उन्होंने सनातन धर्म पर विपक्षी गठबंधन इंडिया को भी आड़े हाथों लिया.
हाइलाइट
- सनातन धर्म को लेकर असम CM ने कांग्रेस पर निशाना साधा
- सीएम हिमंत बोले- कांग्रेस एक ही परिवार की पार्टी
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं, ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. बीजेपी ने अपने प्रचारकों को राजस्थान में भेजना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आज सीएम हिमंत बिस्व सरमा जोधपुर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. बिस्व सरमा ने कहा कि गहलोत सरकार ने महंगाई राहत का ड्रामा कर रहे हैं.
राजस्थान में बेटियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार: असम सीएम
सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राजस्थान में सबसे ज्यादा बेटियों पर अत्याचार होता है, साथ ही उन्होंने सनातन धर्म पर विपक्षी गठबंधन इंडिया को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान से कांग्रेस सरकार जाना चाहिए और बीजेपी की सत्ता आनी चाहिए. क्योंकि बीजेपी कभी एक परिवार की तरह पार्टी नहीं चलाती है, बल्कि उसमें हर एक कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बन सकता है. वहीं, सनातन विवाद पर बोलते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन के लोग सनातन का अपमान कर रहे हैं और कांग्रेस इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है.
कांग्रेस ने इस देश सनातन विरोधी माहौल बनाया
असम के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस ने इस देश में सनातन विरोधी माहौल बनाया हुआ है. विपक्षी गठबंधन के लोग सनातन को खत्म करने की मांग कर रहे हैं. महिला आरक्षण पर सीएम ने कहा कि एनडीए का कोई भी सदस्य इसका विरोध नहीं कर रहा है, लेकिन यूपीए इसका विरोध कर रहा है. इसके अलावा मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि वहां पर बीजेपी की फुल बहुमत की सरकार आ रही है. उन्होंने बीजेपी के खाते में 230 में से 150 सीटें आने का दावा किया है. बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस ने एमपी चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा दी है.