'4 बेगम, 36 बच्चे' वाले बयान पर बुरे फंसे BJP विधायक, कांग्रेस ने किया पलटवार

Rajasthan: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के विधायक बालमुकुंदाचार्य ने मुस्लिम समुदाय पर तंज कसते हुए विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने मुस्लिम धर्म का नाम लिए बिना कहा कि 'चार बेगम और 36 बच्चे' होना गलत है. भाजपा नेता के अनुसार जनसंख्या नियंत्रण कानून एक जरुरत है. इस बीच, कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने भाजपा नेताओं की टिप्पणियों पर निशाना साधा है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Rajasthan: बढ़ती जनसंख्या एक ऐसा मुद्दा है जिस पर अक्सर कई लोग विवादित बयान दे देते हैं. अब इस पर बीजेपी के एक विधायक ने ऐसा बयान दे दिया जिस पर बवाल मच गया है. दरअसल राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के विधायक बालमुकुंदाचार्य ने मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधते हुए विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने मुस्लिम समुदाय का नाम लिए बिना कहा कि 'चार बेगम और 36 बच्चे' होना गलत है. भाजपा नेता के अनुसार जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बीजेपी विधायक ने कहा है कि 'बढ़ती जनसंख्या एक बहुत बड़ी समस्या है. एक खास समुदाय है जो चार बेगम और छत्तीस बच्चे कहता है. ऐसे कई मामले हैं. यह गलत है. सबके लिए समान कानून होने चाहिए, नहीं तो देश आगे कैसे बढ़ेगा?'

बढ़ती जनसंख्या पर क्या बोल गए BJP विधायक

देश की बढ़ती जनसंख्या पर बोलते हुए बालमुकुंदाचार्य ने कहा, 'जनसंख्या कानून में कोई बुराई नहीं है. जिस तरह से जनसंख्या बढ़ रही है, उससे अधिक भोजन और आवास की आवश्यकता है. यह विकास में बाधा है. अगर हमें समृद्ध और विकसित देश बनना है, तो इस पर सामूहिक सहमति होनी चाहिए और जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया जाना चाहिए. यह सभी के लिए फायदेमंद होगा.'

'इस पर गौर करने की जरूरत'

समाचार एजेंसी पीटीआई ने उनके हवाले से कहा, 'एक बहन मेरे कार्यालय में आई और उसने कहा कि वह अपने पति की तीसरी पत्नी है और अब वह चौथी पत्नी लाने जा रहा है. मैंने उससे कहा कि अब इसके खिलाफ कानून है और उसे पुलिस के पास जाना चाहिए. यह सरकारी या गैर-सरकारी लाभों का मामला नहीं है. मुद्दा यह है कि देश में कुछ परिवार कहते हैं 'हम दो हमारे दो', जबकि कुछ कहते हैं कि जो भी हो रहा है, उसे भगवान की मर्जी से होने दो. इस पर गौर करने की जरूरत है.'

कांग्रेस विधायक ने साधा निशाना

पिछले सप्ताह जनसंख्या नियंत्रण पर किसी भाजपा नेता की यह दूसरी टिप्पणी थी. इससे पहले रविवार को शहरी विकास एवं आवास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रही है कि जिन परिवारों में दो या तीन से अधिक बच्चे हैं, उन्हें सरकारी सुविधाओं का कोई लाभ न मिले. इस बीच, कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने भाजपा नेताओं की टिप्पणियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी का इरादा 'केवल मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाना' है.

'BJP का इरादा केवल मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाना'

उन्होंने मीडिया से कहा, 'एक खास समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. अगर जनसंख्या कानून लाया जाता है तो कांग्रेस इसका समर्थन करेगी, लेकिन भाजपा का इरादा कानून लाने के बजाय मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाना है. भाजपा सरकार राजनीतिक दृष्टिकोण से और एक खास समुदाय को निशाना बनाने के दृष्टिकोण से बात करती है.'

calender
17 July 2024, 02:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो