Rajasthan Cabinet Portfolio: राजस्थान में विभागों का हुआ बंटवारा, जानें किसे कौन सा मंत्रालय मिला, देखें लिस्ट
Rajasthan Cabinet Portfolio: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया है. गृह विभाग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद अपने पास रखा है. डिप्टी सीएम दीया कुमारी को वित्त मंत्री के साथ 6 विभाग दिए हैं.
Rajasthan Cabinet Portfolio: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गृह विभाग अपने पास रखा है. डिप्टी सीएम दीया कुमारी को वित्त मंत्री के साथ 6 विभाग मिले हैं. वहीं उप मख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को परिवहन के साथ 4 विभाग दिया गया है. कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को कृषि और ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन और जन अभाव अभियोग विभाग दिया हैं.
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को कार्मिक विभाग, आबकारी विभाग, गृह विभाग, आयोजना विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, नीति निर्धारण प्रकोष्ठ मुख्यमंत्री सचिवालय, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) विभाग रखा है.
Rajasthan Government portfolios allocation: CM Bhajanlal Sharma keeps 8 departments including Home Department, Excise Department and Anti Corruption Bureau.
— ANI (@ANI) January 5, 2024
Deputy CM Diya Kumari gets 6 departments including the Finance Department, Tourism Department and Women & Child… pic.twitter.com/xrDyE64K9U
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी को वित्त विभाग, पर्यटन विभाग, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग दिया गया है.
उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा को तकनीकी शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं हौम्योपैथी (आयुष) विभाग परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग मिला है.
मंत्री किरोड़ी लाल को कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, जन अभियोग निराकरण विभाग दिया गया है.
गजेन्द्र सिंह खींवसर को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (ईएसआई) दिया गया. कर्नल राज्यवर्धन राठौड को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, युवा मामले और खेल विभाग, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, सैनिक कल्याण विभाग दिया गया है.
मदन दिलावर को विद्यालयी शिक्षा विभाग (स्कूल एजूकेशन) पंचायती राज विभाग, संस्कृत शिक्षा विभाग मिला. कन्हैयालाल को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, भू-जल विभाग दिया गया है. जोगाराम पटेल को संसदीय कार्य विभाग, विधि एवं विधिक कार्य विभाग और विधि परामर्शी कार्यालय, न्याय विभाग दिया गया
सुरेश सिंह रावत को जल संसाधन विभाग और जल संसाधन (आयोजना) विभाग मिला. अविनाश गहलोत को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग दिया गया. सुमित गोदारा को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग और उपभोक्ता मामले विभाग मिला. जोराराम कुमावत को पशुपालन एवं डेयरी विभाग, गोपालन विभाग और देवस्थान विभाग दिया गया.
बाबूलाल खराड़ी को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग और गृह रक्षा विभाग मिला. हेमन्त मीणा को राजस्व विभाग और उपनिवेशन विभाग दिया गया. सुरेन्द्रपाल सिंह टी.टी. को कृषि विपणन विभाग, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग, इंदिरा गांधी नहर विभाग और अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग दिया गया.
संजय शर्मा को वन विभाग, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मिला. गौतम कुमार को सहकारिता विभाग और नागरिक उड्डयन विभाग दिया गया. झाबर सिंह खर्रा को नगरीय विकास विभाग और स्वायत्त शासन विभाग दिया गया. हीरालाल नागर को ऊर्जा विभाग दिया गया.