ED Raid in Rajasthan: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) राजस्थान में 25 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. सूत्रों ने बताया है कि राजस्थान में जो छापेमारी चल रही है उसमें एक आईएएस अधिकारी के ठिकानों समेत कुल 25 ठिकानें शामिल हैं. ईडी की यह कार्रवाई जल जीवन मिशन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हो रही है. पिछले कुछ हफ्तों में राजस्थान में कई जगहों पर छापेमारी की गई है. राजधानी जयपुर से लेकर कई बड़े शहरों में ईडी की कार्रवाई हुई है.
दरअसल, राजस्थान के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने पदमचंद जैन सहित निजी ठेकेदारों और अन्य के खिलाफ अवैध संरक्षण प्राप्त करने, बिलों को मंजूरी देने और अनुबंध संबंधी अनियमितताओं को छिपाने के लिए अधिकारियों को रिश्वत देने के आरोप दर्ज किए हैं. इन सभी पर सार्वजनिक स्वास्थ्य और इंजीनियरिंग विभाग (पीएचईडी) के अधिकारियों को रिश्वत देने का इल्ज़ाम है. इसके बाद ईडी ने जल जीवन मिशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच शुरू की. First Updated : Friday, 03 November 2023