Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं, ऐसे में राज्य में चुनाव आयोग की तैयारियों को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि, पिछले दिनों हमने सभी क्षेत्रीय और राष्ट्रीय राजनैतिक दलों से मुलाकात की, इसके साथ ही केंद्र एवं राज्य की केंद्रीय एजेंसियों के साथ विस्तृत चर्चा की. इसके बाद डीएम, एसपीएस, आईजी, डीआइजी, कमिश्नर और राज्य सरकार के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है. उन्होंने कहा कि, राज्य में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव हो इसके लिए प्रत्येक वोटिंग बूथ पर अर्धसैनिकों बलों की तैनात की जाएगी.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने आगे कहा कि, इलेक्शन कमीशन शांतिपूर्ण माहौल में निषपक्ष, स्वतंत्र और प्रलोभन मुक्त चुनाव मतदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. राजस्थान के मतदाताओं से अनुरोध है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करने जरूर आएं. हमारा प्रयास है कि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन, महिलाओं और नए मतदाताओं सहित सभी मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित हो.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव ने प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि, इस बार के विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग 'वोट फ्रॉम होम' की सुविधा देने जा रहा है. जिससे मतदाता बिना पोलिंग बूथ पर आए वोट दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि, 80 वर्ष से अधिक की आयु वाले लोगों के लिए इस सुविधा को किया गया है. बताया जा रहा है कि राज्य में ऐसे वोटर्स की संख्या 11.08 लाख है. इसके अलावा राजस्थान में 100 से अधिक के उम्र वालों की संख्या करीब 18,400 हैं. इस सुविधा को लेने के लिए मतदाताओं को फॉर्म 12-डी भरना होगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 5 दिनों के अंदर इस फॉर्म को भरना होगा. इसी के साथ फिजिकल डिसेब्लेटी वाले मतदाता भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य में 5 अक्टूबर तक फाइनल मतदाताओं के सूची जारी कर दी जाएगी. इसके अलावा Cvigil एप बनाई गई है जिसमें कुछ भी बूथ पर हो रहा है तो उसकी फोटो क्लिक करके भेजना है उसके बाद 100 मिनट के भीतर कार्यवाही होगी. First Updated : Sunday, 01 October 2023