Rajasthan Congress Candidates List: राजस्थान कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, 56 उम्मीदवारों के नाम का एलान

Rajasthan Congress Candidates List: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 56 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है

Rajasthan Congress Candidates List: मंगलवार को कांग्रेस ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की कर दी है. जिसमें 56 नेताओं के नाम सामने आए. इसमें पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता को उदयपुर से टिकट दिया है. इसके अलावा कांग्रेस ने मानवेंद्र सिंह को सिवाना से उम्मीदवार बनाया है. 

अब तक कांग्रेस ने राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले चुनावों के लिए कुल 151 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. जहां पार्टी का लक्ष्य मौजूदा सरकारों के सत्ता से बाहर होने की प्रवृत्ति को चुनौती देना है. इन नामांकितों में 13 मौजूदा विधायक हैं.

शुक्रवार को कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची जारी की थी जिसमें राजस्थान चुनाव के लिए 19 उम्मीदवारों को शामिल किया गया. जिससे पार्टी के कुल नामांकन 95 हुए है. बता दे कि इससे पहले 22 अक्टूबर को कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी जिसमें राज्य के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और गोविंद राम मेघवाल शामिल थे.

आगामी चुनावों के लिए, कांग्रेस ने खाजूवाला से गोविंद राम मेघवाल, सिविल लाइंस से प्रताप सिंह खाचरियावास और लोलसोट से परसादी लाल मीना जैसे उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने शुरुआत में 21 अक्टूबर को 33 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची का खुलासा किया था.

calender
31 October 2023, 08:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो