Pratapgarh: ससुराल वालों ने महिला को निर्वस्त्र कर कराई परेड, प्रतापगढ़ का है मामला

Pratapgarh: प्रतापगढ़ जिले में लोगों द्वारा एक महिला को निर्वस्त्र करने का एक वीडियो सामने आया है. पीहर और ससुराल पक्ष के आपसी पारिवारिक विवाद का मामला बताया जा रहा है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • प्रतापगढ़ जिले में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया

Pratapgarh: प्रतापगढ़ जिले में मणिपुर जैसा ही एक मामला सामने आया है. पीहर और ससुराल पक्ष के आपसी पारिवारिक विवाद में ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला को निर्वस्त्र करके परेड कराई. पुलिस महानिदेशक को एडीजी क्राइम को मौके पर भेजने एवं इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मामले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी संज्ञान लिया है. 

मणिपुर में महिलाओं के परेड कराने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था, कि ऐसा ही एक और मामला सामने आ गया है. प्रतापगढ़ जिले में अपने ही परिवार के लोगों ने महिला को निर्वस्त्र करके परेड कराई. महिला के पीहर और ससुराल वालों में आपकी विवाद चल रहा था जिस वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया. 

'सभ्य समाज में ऐसे लोगों की जगह नहीं'

इस शर्मसार कर देने वाले मामले पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 'सभ्य समाज में इस तरह के अपराधियों की कोई जगह नहीं है. इन अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डालकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दिलवाई जाएगी.'

जांच के लिए 6 टीमों का गठन

वीडियो वायरल होने के बाद प्रतापगढ़ के एसपी अमित कुमार का बयान भी सामन आया है. उन्होने कहा कि 'मामला संज्ञान में आने के बाद हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए जिले में 6 टीमों का गठन किया. पीड़िता पक्ष द्वारा FIR दर्ज कराया जा रहा है. पुलिस पूरा प्रयास करेगी कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.'

इस मामले की सभी निंदा कर रहे हैं, कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस विधायक नागराज मीणा ने कहा कि 'इस घटना की जानकारी मुझे रात करीब 9 बजे हुई. उसके बाद मैंने जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक से बात की. इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए. पुलिस इस पर तत्परता से कार्रवाई करेगी.'

calender
02 September 2023, 06:12 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो